बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस प्रशासन द्वारा गों.ग.पा. के के ऊपर लगाई है जिसको लेकर आज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने तहसील कार्यालय मे महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन शॉपा गया

रिपोर्टर बीरेंद्र ठाकुर
छपरा लखनादौन पुलिस प्रशासन द्वारा गों.ग.पा. के के ऊपर लगाई है जिसको लेकर आज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने तहसील कार्यालय मे महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन शॉपा गया

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – कि गो.ग.पा. म.प्र. के द्वारा विक्की कहार हत्याकाड एवं निर्दोष संतोष धुर्वे के मुजरिम बनाया गया जिसके न्याय के लिए 17/11/2022 को गो.ग.पा. जिला सिवनी ने न्याय यात्रा सभा मंच स्थान नगर परिषद् खेल मैदान लखनादौन जिला सिवनी के प्रांगण में रखा गया था जिसमें गोंगपा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के द्वारा न्याय मांगने आई जनता को संबोधित किया गया इसके उपरांत यात्रा लखनादौन नगर भ्रमण करते हुए थाना प्रांगण में पहुंचकर वहां पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार के समक्ष अपनी न्याय यात्रा के विषय बिन्दु पर चर्चा किया जा रहा था लेकिन लखनादौन पुलिस प्रशासन के द्वारा अग्निशामक (फायरबिग्रेड) टैंकर पानी से पुलिस बैरीकेट के सामने से गीला होने के कारण न्याय के प्रति वार्ता का स्थान बदलकर सनी दुर्गावती तिराहा पर पुनः हत्या एवं निर्दोष संतोष धुर्वे के न्याय के विषय में उपस्थित सक्षम अधिकारी से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्याम मरावी जी एवं अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार वार्ता कर एस.आई.टी के गठन एवं टी आई गुप्ता एवं एस.डी.ओ.पी. को लाईन आटेच किये जाने की मांग की गई जिसमें उपस्थित अधिकारियों के द्वारा गो.ग.पा. के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारीयों के न्याय विषय को सक्षम अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया गया समय तकरीवन 05:00 बजे गो.ग.पा. ने अपनी न्याय यात्रा का समापन की घोषणा कर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने घर की और प्रस्थान कर चुके थे।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button