
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – कोतमा-जब पैसा व राजनैतिक पकड़ किसी के पास आ जाए तो अपने आप उसका स्वभाव बदल जाता है फिर वह आदमी अपने से कमजोर व्यक्तियों को रौब झाडते हुए जो मन पड़े वह शब्द से संबोधित करता है, इन दिनों कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है भालूमाड़ा स्थित साबिर हुसैन उर्फ बबलू का जो बीच बाजार लोगों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी तक दे देता है हालांकि कानून तो सबके लिए बराबर है फरियादी ने इसकी शिकायत थाने में की ,पुलिस ने साबिर हुसैन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है !
दरअसल भालूमाड़ा बाजार लहसुई कैंप निवासी कमलुदीन अली उम्र 46 वर्ष 28,9 ,2022 को अपने भतीजे के साथ बाजार में कुछ ले ही रहा था, इसी दौरान भालूमाड़ा निवासी व राज केवल के संचालक साबिर हुसैन उर्फ बबलू अपनी गुंडई दिखाते हुए भरे बाजार में फरियादियों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली ! हालांकि किसी कदर इन्होंने साबिर हुसैन से अपना पीछा छुड़ाते हुए थाना पहुंचे, एफ आई आर लिखने में थाने में भी टालमटोल करते हुए इनकी f.i.r. नहीं लिखी गई !हालांकि फरियादियों की शिकायत लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की जांच में यह पाया कि बीच बाजार में गुंडई दिखाते हुए साबिर हुसैन पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी दी थी ! वहां के मौजूद लोगों ने भी अपने कथन में पुलिस को गाली गलौज जान से मारने संबंधित जानकारी पुलिस को अवगत कराया ! पुलिस ने साबिर हुसैन के विरुद्ध धारा 294 ,506 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है !
फरियादी कमलुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में साबिर हुसैन उर्फ बबलू के साथ मिल राज केबल नेटवर्क का काम जारी किए थे ! इसी दौरान पैसे की लेनदेन पर विवाद हुई थी फरियादी ने बताया कि साबिर हुसैन पैसा भी हड़प कर गया था ! जिसकी शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई थी उसी बात को लेकर हमेशा साबिर हुसैन रंजिश रखता है ! कई बार तो जान से मरवाने की योजना तक बना चुका है ! हालांकि जब साबिर हुसैन ने बाजार में गाली दी और लोगों ने सुना तो इसकी शिकायत तत्काल ही फरियादी ने थाने पर दर्ज कराई !फरियादी ने बताया कि वह तो मारने की नियत पर ही था हम लोग तो जैसे तैसे वहां से निकल थाने पहुंच शिकायत कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है !
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ