भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है : कमलेश्वर पटेल।
भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है : कमलेश्वर पटेल।
बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हो रहे है लोग।
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है।
शिक्षित युवाओं को नौकरी नहीं व अध्ययनरत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पिछले दो वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं देने से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है।
भाजपा सरकार ने मप्र को घोटाला प्रदेश बना दिया है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाला,नर्सिंग घोटाला,व्यापम घोटाला,खाद्यान्न घोटाला, आवास घोटाला सहित सैकड़ो घोटाले करके भ्रष्टाचार व अत्याचार को बढ़ावा दिया है।
उक्त विचार विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जन आक्रोश यात्रा के नौवें दिन,बैहर व लांजी विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न जनसभा में कहीं।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासी एवं गरीब विरोधी है। सीधी जिले का पेशाब कांड,अनूपपुर,झाबुआ,देवास गुना जिले सहित पिछले 18 वर्षों में प्रदेश के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं गरीबों पर अत्याचार कर मानवता को शर्मसार करने का काम किया है,इसमें अपराधी भाजपा के नेता ही हैं।
विधायक श्री पटेल ने जनसभा में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। ‘जन आक्रोश रैली’ में उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार और किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मौन हैं। इन 18 सालों में मप्र को बेरोजगारी और नफरत के सिवा कुछ नहीं दिया। इससे प्रदेश की जनता नाराज है व जन-जन में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक हज़ार गौशालाएं बनाकर चार हजार गौशालाओं के निर्माण की मंजूरी प्रदान की थी किंतु भाजपा ने निर्वाचित सरकार की खरीद फरोख्त करके जनादेश का अपमान किया है।
विधायक श्री पटेल ने आगे सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं कांग्रेस की रीति नीति, 11 वचन को घर-घर जाकर बताएं।
इस मौके पर AICC जन आक्रोश यात्रा के समन्वयक श्री कुलदीप नागरा,विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मप्र विधानसभा सुश्री हिना कावरे, विधायक श्री संजय उइके, महामंत्री, मप्र युवा कांग्रेस श्री प्रकाश सिंह परिहार, कांग्रेस नेता श्री करुणा सिंधु सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पिछले 18 वर्ष के कुप्रबंधन एवं कुशासन से नौजवान, महिलाएं, किसान एवं आमजन परेशान और बेहाल हैं।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी।
कांग्रेस के रूट चार्ट क्रमांक 3 की जन आक्रोश यात्रा प्रभारी,CWC सदस्य विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने सभी के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाली।
भाजपा सरकार की मध्य प्रदेश में पिछले 18 वर्षों से जन विरोधी नीतियों,बढ़ते भ्रष्टाचार व अत्याचार पर मुखर होते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को भाजपा ने ठगने का काम किया है। नर्सिंग घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला व व्यापम घोटाले जैसे षड्यंत्र करके ईमानदार एवं सच्चे नौजवान का हक छीनकर उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया है ।
जनसभा के बाद प्रमुख नेता रथ पर सवार होकर जनता जनार्दन को अभिवादन करते रहे। यात्रा का जगह-जगह पर पुष्पों से स्वागत एवं सत्कार किया। रात्रि में यात्रा बालाघाट में विश्राम करेगी।
शिवराज सरकार की नाकामी के 18 साल की नाकामी के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार के 18 साल के कुशासन से दबी कुचली जनता के दुख-दर्द को अभिव्यक्त करना है। उन्होंने कहा कि ये जन आक्रोश मौजूदा सरकार को विदा करने के लिए तत्पर है ताकि प्रदेश की जनता में नया जोश आए और यहां एक जनप्रिय सरकार बने।
कांग्रेस के 11 वचन
विधायक श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ। महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह। 500 रुपये में गैस सिलेंडर।100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ। जातिगत जनगणना का लाभ, सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ, 12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ। किसान आंदोलन के मुकदमें माफ, किसानों को 5 हाॅर्स पॉवर बिजली बिल माफ करने जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस सरकार बनने के बाद लागू की जाएगी यह वचन है।
जन आक्रोश यात्रा में श्री विधायक श्री पटेल ने प्रमुख रूप से जनता को संकल्प दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का विसर्जन कर कांग्रेस सरकार की स्थापना हो।