SINGRAULI- पुलिस की कार्यवाही अवैध उत्खनन कर ,आयशर कंपनी का ट्रेक्टर बिना नंबर के मय ट्राली मे रेत लोड
सिंगरौली / गढ़वा घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.09.2028 को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम क्योटली सोन नदी से एक ट्रैक्टर ट्राली मे चोरी का अवैध रेत लोड कर परिवहन करने हेतु ग्राम गोपला आ रहा है मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम रवाना की गई
जो मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम गोपाला पहुंचे कि सोन नदी क्योटली तरफ से आयशर ट्रेक्टर सिल्वर रंग के ट्राली मे रेत लोड किये हुये आते दिखा जो पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर का ट्राली का हाइड्रोलिक उठाकर गिराते हुये भागने लगा जिसे अंकित सिंह के दुकान के पास ट्रेक्टर को मय ट्राली बालू लोड सहित खड़ा कर भाग गया
मौके पर ट्रेक्टर चेक किया तो ट्रेक्टर बिना नंबर का आयशर कंपनी के ट्राली मे आधी ट्राली रेत लोड पाया गया मौके पर उपस्थित गवाहो के द्वारा ट्रेक्टर चालक का नाम पता पूछा गया तो ट्रेक्टर चालक का नाम श्याम नारायण सिंह उर्फ पट्टे ग्राम क्योटली का होना बताये जिसके द्वारा प्रतिबंधित अभ्यारण क्षेत्र से रेत
उत्तखनन कर जीव जन्तुओ को खतरा उत्पन्न करना व रेत बिक्री करने हेतु परिवहन करना पाये जाने पर चालक के विरुद्ध अपराध क्र. 331 / 2023 धारा 379,414 भादवि 27, 29, 39 डी. 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम धारा 2.4152 भारतीय वन अधि धारा 4 / 21 खान एवं खनिज अधिनियम, धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधि के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया।