सिंगरौली रेत का अवैध भंडार रखने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं आखिर क्यों.. जियावन थाने में

जिले भर में अवैध रेत भंडारण पे रोक के आदेश के बाद भी कई जगहों में है अवैध रेत का भंडार कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक को रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। निर्देशों के तारतम्य में खनिज साधन विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण को रोकना जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की प्रशासनिक जिम्मेदारी है
ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले के जियावन थाना अन्तर्गत आ रहा है जहा
लगा है अवैध रेत का भंडार।
इस निर्देश के बाद भी अवैध रेत का कारोबार जारी है
सीएम के निर्देश के बाद भी सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का के तर्ज पर अवैध रेत का कारोबार बदस्तूर जारी है। जिले के खनिज अमले को भंडारण वाली जगहों पर झांकने तक की फूर्सत नहीं है। बताया जा रहा है कि रेत डंप करने वाले बड़े व्यापारी है और इन लोगों पर कार्रवाई करने खनिज विभाग हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बड़े व्यापारी डंप के रेत से लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं।
कारोबारी काट रहे चांदी, लुटे जा रहे जरूरतमंद
आशियाना बनाने और अन्य निर्माण कार्य करा रहे लोगों को रेत कारोबारियों द्वारा लोगों को खुलेआम लूटा जा रहा है। बिना अनुमति के कई जगहों पर रेत डंप कर निर्धारित दर से तीन से चार गुणा अधिक कीमत पर रेत बेची जा रही है। जानकारी के बाद भी खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत
भंडारण करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। खनिज विभाग की खामोशी का फायदा उठाते कारोबारी चांदी काट रहे हैं और जरुरतमंद लोग लूटे जा रहे हैं।