विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,स्वच्छता अपनाने की दी नसीहत
सिंगरौली/देवसर- व्यवहार न्यायालय देवसर द्वारा शनिवार को कोर्ट समय समाप्त होने के उपरांत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अंबेडकर सब्जी मंडी में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर सुधीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पैरालीगल वालंटियर अम्बरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला द्वारा किया गया।जिला न्यायाधीश श्री सिंह के नेतृत्व में शिविर के माध्यम से स्वच्छता अपनाने की समझाइश दी गई।वहीं देवसर उपखंड अधिकारी आकाश सिंह (आईएएस) एवं समस्त खंड प्रशासन द्वारा उक्त शिविर में सहयोग प्रदान किया गया।गौरतलब हो कि न्यायाधीश श्री सिंह ने अगस्त माह में पदभार संभालते ही देवसर नगर में स्वच्छता बनी रहे इसके लिए मय न्यायिक अधिकारियों,प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता गणों की बैठक बुलाकर स्वच्छता को बनाए रखने की गुजारिश किया गया था।इतना ही नहीं बल्कि श्री सिंह के द्वारा घर-घर एवं देवसर नगर के सभी प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखे जाने एवं स्वच्छता अपनाने की नसीहत भी सड़क पर उतरकर दिया जा चुका है।देवसर नगर में स्वच्छता कायम रहे इसके लिए प्रत्येक न्यायिक अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी द्वारा सब्जी मंडी में आयोजित शिविर के माध्यम से सभी व्यापारियों से स्वच्छता बनाए रखने की गुजारिश किया गया।