सिंगरौली
सिंगरौली पाखंडी बाबा का भेष बनाकर बच्चा चोर चोरी करते समय पकड़ाया! बच्चा चोरी नहीं करने पाया!
सिंगरौली, दिनांक 6 सितंबर 2022 की खबर करीब शाम 4:00 बजे के आसपास सिंगरौली जिले के ग्राम कचनी वार्ड क्रमांक 28 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचनी से लेकर विवेकानंद विद्यालय के बीच और काचन नदी के बीचो-बीच बच्चा चोरी करने वाला चोर ग्राम वासियों एवं स्कूल के बच्चों की मदद से बच्चा चोरी करने आया चोर पकड़ा गया। पाखंडी बाबा बच्चा चोर अपने साथ में श्मशान घाट की राख, हड्डी त्रिशूल मोर का पंख इत्यादि रखा हुआ था। ताकि बच्चों को सुघा कर अपने बस में कर के, बच्चा चोरी करके ले जाये।
सभी ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि अपने अपने बच्चों को अकेले में घर से बाहर ना निकलने दे इन पाखंडी बाबा चोरों से सतर्क रहें, सावधान रहें ।धन्यवाद।
सिंगरौली से जय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1