संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला अधेड़ महिला शव – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुंडवल गांव में मंगलवार को एक अधेड़ महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासिनी ननकई (65) अपने घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में आम के पेड़ से साड़ी के सहारे फांसी के फंदे से लटकती मिली। टहलने गए ग्रामीणों ने महिला का शव लटकता देखा तो इसकी सूचना उसके घर वालों को दी।
मृतका की बहू रेखा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदा काट कर शव को नीचे उतारा। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि जरूरी लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतका की बहू ने पुलिस को बताया कि महिला रात में टहल रही थी। वह कब खेतों में जाकर फांसी लगा ली उसे जानकारी नहीं है।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ