योगी सरकार से ही महंगाई और पेपर लीक पर लगेगी रोक
भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को डूंगरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभा को संबोधित किया। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा के समर्थन में आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में लोग योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने पहुंचे।
सभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जब हम राजस्थान की बात करते है तो यह प्रदेश शौर्य का प्रतीक और पराक्रम का संगम है। उन्होंने कहा कि धर्म है तो कर्म है,कर्म है तो धर्म है। राजस्थान देश और दुनिया में इसका प्रतीक है। राजस्थान में पिछले पांच वर्ष से कराह रहा हैं। इसके पूर्व राजस्थान में डबल इंजन की सरकार में विकास की बुलंदी को छू रहा रहा था।
देश की आजादी के बाद देश के लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास हुआ था तब पूर्व मुख्यमंत्री भेरोसिंह के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की राह पकड़ी थी। और जिस राजाथान ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाओं के लिए जो कदम बढ़ाए थे वो राजस्थान पिछले पांच में भ्रष्टाचार में आगे आ गया है। डीजल पेट्रोल को बढ़ती कीमत और बढ़ती महंगाई की मार के साथ पेपर लीक सबसे ज्यादा राजस्थान में हुए है।
142 करोड़ भारत की जनता के स्वाभिमान भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विदेश भर में भीड़ और सरकार तत्पर रहती है। इससे पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी लेकिन मोदी के नेतृत्व में ये भारत नया भारत है, और मोदी समाधान का नाम है। कांग्रेस की सरकार ने देश को अलगाववाद दिया तो मोदी ने कनेक्टिविटी दी,पूरे देश में इंफ्रा का नया मॉडल दिया।
मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए 9 वर्षो में वो करके दिखाया है जो पिछले 55 वर्षो में देश में नही हुआ। 9 करोड़ 60 लाख घरों में उज्जवला योजना का सिलेंडर पहुंचा है। कोरोना के लिए देश में ही बनी दो वैक्सीन के कारण हम हजारों की भीड़ में भी यहां इकट्ठा है वही विदेशों में अभी भी कोरोना के भय में लोग जी रहे हैं।
हम माफिया का खात्मा करने के लिए उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की सरकार ले कर आए है। राजस्थान में जब हम आपस में मिलते है तो जोहार और राम राम सा का संबोधन होता है और कांग्रेस कहती है कि राम और कृष्ण तो है ही नही। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
योगी ने सभा में उपस्थित भीड़ को 22 जनवरी के बाद भाजपा प्रत्याशी के नेतृत्व में अयोध्या के राम मंदिर आने का न्यौता डूंगरपुर के लोगो को दिया और कहा कि पांच सौ वर्षो बाद ऐसा होगा जब अयोध्या में भगवान राम विराजमान होंगे।
सभा के पांडाल में गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, सांसद कनकमल कटारा, योगी प्रकाशनाथ,पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात,पूर्व राज्यसभा ,सांसद हर्षवर्धन सिंह, जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, पूनमचंद लबाना, प्रमोद सामर,
गुरुप्रसाद पटेल, भाजपा डूंगरपुर विधानसभा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा, लसूडीया धाम के महंत सहित प्रदेश और स्थानीय भाजपा पदाधिकारी मंचासीन रहें। सभा का संचालन धनपाल जैन ने किया।
भाजपा के तीन प्रत्याशी रहे सभा से नदारद :
सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने डूंगरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा सहित प्रदेश भर के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की बात कही,लेकिन इस दौरान डूंगरपुर जिले से चौरासी प्रत्याशी सुशील कटारा,आसपुर से गोपीचंद मीणा और सागवाड़ा से प्रत्याशी शंकरलाल डेचा का कोई जिक्र नहीं किया, ना मंचासीन पदाधिकारियों ने इस पर कोई बात की, वही दूसरी और जिले के ये तीनो भाजपा प्रत्याशी भी स्टार प्रचारक योगी के सभा स्थल से नदारद नजर आएं।
पचास हजार के आसपास भीड़ का दावा,21 मिनिट तक दिया योगी ने संबोधन :
योगी की सभा में भाजपा के आयोजकों ने लगभग पचास हजार की भीड़ जुटने का दावा किया है। वही दूसरी और जिले भर से लोगो ने योगी को देखने का उत्साह दिखाया। बारह बजे बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस ग्राउंड पहुंचे सीएम योगी कार रैली के रूप में हेलिपेड से लगभग दो किलोमीटर दूर सभा स्थल तक पहुंचे। सीएम योगी ने लगभग इक्कीस मिनिट तक संबोधन दिया और इस दौरान भीड़ बुलडोजर बाबा के नारे लगाती रही।
हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी न्यूज नेटवर्क के साथ