सिंगरौली,सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे कमलेश्वर पटेल की राह और ज्यादा कठिन होती जा रही है,विधानसभा चुनाव में पटखनी खाने के बाद कमलेश्वर पटेल उबर नहीं पाए थे कि अब लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने चुनावी रणभूमि में कूद पड़े,इधर उनके संसदीय क्षेत्र के एक सक्रिय नेता देवसर के कटौली निवासी रोहित विजय पाण्डेय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में सदस्यता ले ली है,
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रोहित विजय पांडे ने पत्रकारों से कहा है कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह नेतृत्व की निरंकुशता रही है कांग्रेस न ही निरंकुश हो चुके नेताओं का मोह छोड़ पा रही है और न ही युवाओं को मौका दे रही है
भाजपा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच विकास की नीति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवम् सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के बड़े नेता एवं प्रत्यासी डा. राजेश मिश्रा की संघर्षशील छवि और भारतीय जनता पार्टी के उदारवादी नीति और कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर मैं आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ,श्री पांडे के साथ
शिवाकर द्विवेदी (अध्यक्ष- युवा कॉन्ग्रेस विधानसभा सिहावल)
वरुण सिंह परिहार ,अंशू शुक्ला
,आदर्श सिंह चौहान,पवन शुक्ला
,नितिन मिश्र,विकास शुक्ला ,गोलू अंसारी,रामबाबू बैस, पियूष द्विवेदी, राजकुमार सेन,अंकित नाई सहित तमाम लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1