देवसरसिंगरौली

SINGRAULI NEWS: अम्बेडकर सब्जी मंडी को ही बनाया कचरा निष्पादन की जगह

देवसर उपखंड प्रशासन का ढुलमुल रवैया,कचरा निष्पादन की नहीं है समुचित व्यवस्था

सिंगरौली/देवसर- स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत की कल्पना तभी संभव है जब स्वच्छता नगर में कायम रहे।हालांकि ऐसा भी नहीं है कि स्वच्छता के लिए कार्य नहीं किया जा रहा है,दरअसल स्वच्छता कायम रखने तरह-तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि देवसर नगर में ट्रैक्टर वाहन से कचरा उठाने की व्यवस्था भी अनवरत चल रही है।वहीं यह जानकर हैरानी भी होगी कि जहां एक ओर स्वच्छता के बेहतरी हेतु कार्य किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर देवसर खंड प्रशासन की ढुलमुल रवैया भी सामने आ रही है।कहा तो ऐसा जा रहा है कि कचरा उठाने की व्यवस्था के साथ-साथ कचरा निष्पादन की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए,किंतु ऐसा नहीं है।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो जहां करोड़ों की लागत से अंबेडकर सब्जी मंडी का निर्माण पूर्व उपखंड अधिकारी आकाश सिंह के द्वारा पूरे लगन और मेहनत के साथ कराया गया था वहीं इन दिनों कचरा निष्पादन का केंद्र बन गया है।कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि कुछ दिनों तक देवसर नगर से उठने वाला कचरा बाजार के बाहर ले जाकर निष्पादित किया जाता था, किंतु कुछ महीनों पूर्व वहां कचरा निष्पादन पर आसपास के रहवासियों ने रोक दिया था,उसके बाद विकल्प के तौर पर अन्यत्र कचरा निष्पादित किया जाने लगा,लेकिन वह भी फॉरेस्ट की भूमि निकली वहां भी कचरा निष्पादन रोक दिया गया,फिर भी समस्याओं से जूझते हुए कचरा उठाव की व्यवस्था अनवरत जारी रही,लेकिन निष्पादन कहां किया जाए इस पर जिम्मेदारों ने गम्भीरता नहीं दिखाई जिसकी वजह से शासकीय भूमि सब्जी मंडी को ही कचरा निष्पादन का सुगम और सरल केंद्र बना दिया गया।हालांकि ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं है,खबर तो है लेकिन वह जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं।

मंडी के बाहर हाईवे पर लगाई जा रही हैं सब्जी की दुकानें

मंडी होने के बावजूद भी हाइवे की सड़क पर सब्जी की दुकानें लगना सब्जी विक्रेताओं के लिए मजबूरी माना जा रहा है,हालांकि छुटपुट दुकान पहले से भी लगती रही है किन्तु जब से मंडी कचरा निष्पादन की जगह बनी तब से सब्जी विक्रेताओं को भी उनके स्वास्थ्य का डर उन्हें सताने लगा है और वह हाईवे की सड़कों पर दुकान लगाकर अपना जीवकोपार्जन करने को मजबूर हो गये हैं।आखिरकार देवसर खंड प्रशासन कचरा निष्पादन हेतु शासकीय भूमि का निर्धारण क्यूं नहीं कर पा रहा है यह समझ से परे है,किन्तु सब्जी मंडी को ही कचरा निष्पादन का केंद्र बनाया जाकर क्या स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत की कल्पना को पूरा किया जा सकता है यह भी बड़ा सवाल है।

हाईवे होता जाम,दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका

देवसर की हाईवे सड़क पर जहां एक ओर सब्जी विक्रेता तो दूसरी ओर सड़क पर ठेले,मोटर गाड़ी सहित अन्य छोटे बड़े वाहन हाइवे की आधी सड़क को जाम कर देते हैं,लेकिन इस ओर जिम्मेदारों के द्वारा कतई कोई ध्यान दिया जाना मुनासिब नहीं समझा जाता,हालांकि जब कभी किसी विशेष व्यक्ति या बड़े अफसर का उक्त मार्ग से प्रवास होता है तो उस दरमियान जिम्मेदार अफसर भी एक्शन मूड में दिखाई देते हैं और सड़क को भी अल्प समय के लिए राहत मिल जाती है, किंतु जैसे ही उनका वाहन गुजरा वैसे ही व्यवस्थाएं ज्यों की त्यों बेपटरी हो जाती हैं।समय रहते व्यवस्थाओं को पटरी पर नहीं लाया गया तो आए दिन किसी बड़ी दुर्घटना की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को लगा बड़ा झटका

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button