SINGRAULI NEWS: अग्निवीर भर्ती रैली से संबंधित सेसन ड्राईव सम्पन्न
सिंगरौली/- जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा ने बतया कि राजीव गांधी परिसर 35 श्यामला हिल्स भोपालके निर्देशानुसार, भारतीय वायुसेना द्वारा सिंगरौली जिले में अग्निपथ योजना के तहत पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में विभिन्न महाविद्यालयों एवं सस्थानों में किया जा रहा है।
सिंगरौली/- जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा ने बतया कि राजीव गांधी परिसर 35 श्यामला हिल्स भोपालके निर्देशानुसार, भारतीय वायुसेना द्वारा सिंगरौली जिले में अग्निपथ योजना के तहत पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में विभिन्न महाविद्यालयों एवं सस्थानों में किया जा रहा है। उम्र एवं योग्यता से संबंधित जानकारी वेब पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने बताया कि 19 मार्च को प्रथम सत्र अग्रणी महाविद्यालय बैढन में आयोजित हुआ जिसमें 250 प्रतिभागी लाभांवित हुए। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को ही एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव सेशना द्वितीय सत्र आई.टी.आई. पचौर में आयोजित हुआ जिसमें 210 प्रतिभागी लाभांवित हुए। 20 मार्च को एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव सेशन प्रथम सत्र पॉलिटेक्नीक संस्थान, पचौर में आयोजित हुआ इसमें 149 प्रतिभागी लाभावित हुए। तथा द्वितीय सत्र पॉलिटेक्नीक संस्थान, पचौर में आयोजित हुआ जिसमें 151 प्रतिभागी लाभांवित हुए।इसी तरह 21 मार्च को पहला सेशन कन्या महाविद्यालय, बैढन में आयोजित हुआ जिसमें 142 महिलाय अभ्यार्थी लाभांवित हुए। इस दौरान भोपाल से आये एयरफोर्स योद्धा के तौर पर सार्जेंट सुशांत सिंह एवं कामरेड पंकज कुमार उपस्थित रहे। जिसमें भर्ती मापदण्ड पर चर्चा की गई। सेसन के दौरान 28 मार्च को भोपाल में होने वाली एयरफोर्स रैली से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखाई एवं अपने जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किये। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी, श्रीमती सीमा वर्मा, प्राचार्य एम.यू.सिद्दीकी, , प्राचार्य एम.एस. चौहान, शा.आई.टी.आई., पचौर, बैढन,, प्राचार्य कैलाश तंतुआय, शा. पालिटेक्नीक कालेज, पचौर, बैढन एवं दक्ष टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।