सिंगरौली

SINGRAULI NEWS: एक दर्जन से अधिक बुलेट बाइक पर मॉडीफाई साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली एंव पीएस परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में एक दर्जन से अधिक बुलेट बाइक पर मॉडीफाई साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है।

सिंगरौली अनुरोध शुक्ला

सिंगरौली/- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशानुसार जिला सिंगरौली में तेज आवाज में चलने वाले बुलेट चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में बीते 21मार्च को शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग लगाकर 16 बुलेट मोटर साइकिल जिसमे मॉडिफाई साइलेंसर लगवा कर शहर के अंदर तेज आवाज में चलने वाले चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही के साथ मॉडीफाई सांइलेसर निकलवाने की कार्यवाही की गई।


प्रायः यह देखने में आ रहा है कि बुलेट चालकों द्वारा बुलेट के ओरिजनल साइलेंसर निकलवाकर उनकी जगह मॉडीफाई साइलेंसर लगवा रहे है। यातायात पुलिस सभी से अपील करती है कि अपने बुलेट की आवाज साइलेंसर नार्मल रखे। यातायात नियमो के अनुसार आबादी वाले क्षेत्र में बुलेट के साइलेंसर से निकलने वाली आवाज को 55 से 60 डेसिबल तक सामान्य माना जाता है और किसी भी बाइक से निकलने वाली आवाज 60 डेसिबल से कम ही होनी चाहिए, लेकिन जब साइलेंसर बदलते हैं तो बाइक की आवाज 100 डेसिबल से भी ज्यादा का ध्वनि प्रदूषण करती है, साथी जिला परिवहन अधिकारी के अनुमति के बिना वाहनों में किसी प्रकार का मोडिफिकेशन या बदलाव गैर कानूनी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुलेट मोटरसाईकल व अन्य कंपनी की ओर से लगाये गए मानक ध्वनि सीमा के साइलेंसर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बुलेट के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ व माडिफाई करते हुये उसकी ध्वनि को तेज व कर्कश करते हुये तेज गति से सड़क पर चलाया जा रहा है। इससे बुलेट चालको द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ-साथ आम राहगीरो को परेशानी में डाला जा रहा है। इस प्रकार की कर्कश आवाज से दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। जिस क्षेत्र की सड़क पर ऐसे कर्कश ध्वनि वाले साइलेसर से निकलने वाली आवाज के बुलेट व बाइक मिलती है तो ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और ध्वनि प्रदूषण व मोटर व्हीकल अधिनयम की धाराओं तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही मे निरी. आर.पी. मिश्रा, सउनि सुखदायक रावत, सउनि सुरेश शुक्ला, सउनि शिवेन्द्र सिंह, सउनि कुंजलाल पटेल, सउनि अरुण पटेल एवं समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।

SINGRAULI NEWS: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़की आप महापौर रानी अग्रवाल ने बताया तानाशाही

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button