SINGRAULI NEWS: सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो थीम पर छात्राओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जिले के ग्रामीण एवं शहर क्षेत्रो में स्वीप अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
अनुरोध शुक्ला
सिंगरौली/- लोकसभा निर्वाचन हेतु सिंगरौली जिले में मतदान 19 अप्रैल को कराया जायेगा। मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी स्वीप गजेन्द्र सिंह नागेश के नेतृत्व में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता रैली, दिवाल लेखन, मेहदी कम्पटीसन, रंगोली आदि के माध्यम से लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियो को आयोजन कर लोगो मतदान के लिए जागरूक किया गया। वही ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत संजय माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो की थीम पर निकालकर नागरिको को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
SINGRAULI NEWS: अग्निवीर भर्ती रैली से संबंधित सेसन ड्राईव सम्पन्न