SINGRAULI NEWS: घर से बाजार के लिए निकले युवक का महुआ के पेड़ के नीचे मिला शव
घर से बाजार जाने निकले युवक की बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दिया।
सिंगरौली/ घर से बाजार जाने निकले युवक की बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दिया। इसके बाद शव को खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए। देर रात युवक का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में मिला। सूचना पर माड़ा पुलिस व एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और विवेचना में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक धनहरा गांव निवासी सुरेश कुमार रजक पिता छोटेलाल रजक उम्र 31 वर्ष शनिवार की पत्नी के साथ खेत में सिंचाई किया। इसके बाद युवक बाजार जाने के लिए बोलकर घर से निकला। लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोग तलाश करने लगे। करीब ढाई बजे रात में घर से दूर महुआ पेड़ के नीचे खेत में युवक का शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना माड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने मुआयना किया। शव को देखा तो कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले। पुलिस ने भी यह मान लिया कि साधारण मौत नहीं बल्कि युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या किया है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इधर परिजनों के बयान को आधार मानकर पुलिस अज्ञात आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। कोशिश है कि युवक की हत्या करने वाले आरोपियों का सुराग पुलिस जल्द लगाएगी।