SINGRAULI NEWS: साहब सरई थाने में पदस्त आरक्षक के कार्यों से हो रही पुलिस की किरकिरी 5 दिन बाद भी नही हो पाई कार्यवाही जिम्मेदार जानकर बने अंजान
मोहन यादव एवं प्रमोद कुमार गुप्ता ने डायल 100 की खोली पोल
थाना सरई के पदस्थ आरक्षक 713 रविशंकर तिवारी पर लग रहे गंभीर आरोप डायल 100 के ड्राईवर मोहन यादव एवं प्रमोद कुमार गुप्ता के आवेदन में बताया गया की पिछले कई महीनो से हम लोगों के ऊपर दबाव देकर आरक्षक रविशंकर तिवारी द्वारा फर्जी अपने मोबाइल से इवेन्ट लेकर रात भर थाना क्षेत्र में बालू उत्तखनन कराने के लिये लेकर जाते हैं इतना ही नहीं पिछले माह में रेत के ट्रेक्टर से दबकर एक व्यक्ति की मृत्यू हो गई थी जिसमे क्षेत्र के लोग चक्का जाम किए थ
दोनो ड्राइवरों ने अपने अधिकारियों को बताए की थाना के आरक्षक रविशंकर तिवारी डायल 100 को जबरजस्ती रात को अवैध वसुली के लिए ले जाते हैं तब अधिकारी द्वारा हम दोनो ड्राईवरो को फर्जी इवेन्ट तथा अवैध वसूली में जाने से मना किया गया 2 दिन पहले आरक्षक रवि शंकर द्वारा अपनी फर्जी मोबाइल 7581046695 से थाने में खड़ा होकर रेत माफियो से वसूली हेतू फर्जी इवेन्ट लेकर वसूली में चलने को कहा गया तब मेरे द्वारा फर्जी इवेन्ट तथा अवैध वसूली में जाने से मना किया गया तब आरक्षक रविशंकर द्वारा गन्दी गन्दी गाली देते हुए नौकरी से निकाल देने व फर्जी मुकदमो में फसा देने की धमकी दी गई जिसकी सूचना डी.एस. महोदय जी को दी गई हैं
इतना ही नहीं आरक्षक रविशंकर के द्वारा ही क्षेत्र में अवैध रेत का उत्तखनन तथा उनसे महीनो का पैसा लेने के लिए डायल 100 का उपयोग किया जाता हैं। न जाने से मना करने पर माँ बहन की गाली गलौज तथा फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दी जाती हैं डायल 100 में बैठ कर नो इन्ट्री में कोयला तथा गिट्टी की गाड़ियाँ निकलवाई जाती हैं एवं फोन पे में पैसा लिया जाता हैं थाना के सामने बुध्दसागर फिनो बैंक चलाता हैं। बुध्दसागर के फोन पे में रविशंकर साहब द्वारा बालू का पैसा फिनों से डलवाते है तथा बाद में हम लोंगो से बुध्दसागर से पैसा लेने के लिए भेजा जाता हैं।
इस तरह से वर्दी धारियों के कृत्य ने खड़े किए कई सवाल आखिर अधिकारियों के संज्ञान के मामला जाने के बाद भी क्यू नही हुई कार्यवाही
जिससे पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही
शेष अगले अंक में
अजय प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद बीजेपी को दिया बड़ा झटका, जानिए