MP NEWS: बीजेपी ने दो बार हारे हुए विधानसभा चुनाव शिवमंगल पर खेल दाव जाने आख़िर क्या हैं वजह
भारतीय जनता पार्टी ने मप्र के 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी
मुरैना. भारतीय जनता पार्टी ने मप्र के 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। मुरैना-श्योपुर संसदीय सीट से दिमनी से दो बार चुनाव हारे शिवमंगल सिंह तोमर पर भाजपा ने दाव खेला है। यहां तक कि विधानसभा चुनाव में एक बार तो अपने गांव नावली बूथ से भी चुनाव हार चुके हैं।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के नजदीकी शिवमंगल सिंह तोमर 2008 में दिमनी विसं से भाजपा के टिकट पर मात्र 256 वोटों से जीते थे। इसके बाद 2013 व 2018 में वह भाजपा के टिकट से दिमनी विसं से चुनाव लडकऱ हार गए। शिवमंगल सिंह इससे पहले जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मुरैना-श्योपुर संसदीय सीट पर जातिगत आधार पर भाजपा व कांग्रेस दोनों में ही ब्राह्मण व क्षत्रिय चेहरों की तलाश की जा रही थी। जातिगत आंकड़ों के आधार पर ही शिवमंगल सिंह तोमर को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा कार्यालय पर बंटी मिठाईं
मुरैना-श्योपुर लोस सीट से पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर का टिकट तय होते ही वह अपने गृहक्षेत्र बड़ागांव दिमनी से भाजपा कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मिठाईयां बांटी।
अपने गांव की पोलिंग पर भी हार चुके हैं चुनाव
शिवमंगल सिंह के गांव नावली में तीन पोलिंग हैं। वर्ष 2018 में कांग्रेस से गिर्राज डंडोतिया और भाजपा से शिवमंगल सिंह तोमर चुनाव लड़े। शिवमंगल सिंह विधानसभा चुनाव तो हारे ही साथ ही अपने गांव नावली की तीन पोलिंग थीं, उन तीनों पर भी चुनाव हारे थे। इसमें से महेववा का पुरा की पोलिंग पर गिर्राज डंडोतिया को 298 और शिवमंगल सिंह को 250 मत मिले। इसी तरह दूसरी पोलिंग माध्यमिक शाला नावली पर गिर्राज को 311 और शिवमंगल को 122 और तीसरे पोलिंग अतिरिक्त कक्ष प्रा शाला नावली पर गिर्राज को 280 और शिवमंगल को 162 मत मिले।
SINGRAULI NEWS: लाइनमैन दिवस..तूफानी बारिश में भी जान हथेली पर रख दौड़ पड़ते हैं जनता के यह हीरो