भयंकर रूप से अचानक बदला मौसम का मिजाज वनांचल क्षेत्र में जमकर गिरे बर्फ किसानो की फसल पूर्णता हुई तवाह
किसानों ने जाहिर की चिंता शासन प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।
सीधी/कुसमी। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों सहित सीधी जिले में भी विगत दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है
ऐसे में घने बादल और ठंड हवाएं बीच-बीच में झीमक झीमक कर बारिश आज कई दिनों से लगा हुआ है
आज जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी के कई गांव में आज अचानक भयंकर रूप से मौसम का मिजाज बदल गया और लगभग 100 से 150 ग्राम के ऊपर के साइज की बर्फबारी हुई है बर्फबारी इतनी भयानक थी कि खेत से लेकर छप्पर और रोड खलिहानों में बर्फ की चादर बीछ गई जहां भी नजर डालो सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आएंगी जिससे वनांचल क्षेत्र में गांव के गांव भयंकर ओला वृष्टि से फसले तबाह हो चुकी हैं
बताते चलें कि वनांचल क्षेत्र में राई अलसी मसूर तुवर जैसी फैसले पूर्णतः नष्ट हो चुकी है ऐसे में किसान के ऊपर लदे कर्ज के चलते किसानों की चिंता गहरी हो गई है अब ऐसे में जिला कांग्रेस महामंत्री आनंद सिंह ददुआ बर्फबारी के तुरंत बाद ही किसानों के बीच पहुंचे एवं खेत में पहुंचकर फसलों का देख किसानों को भारत बढ़ाया एवं शासन प्रशासन से किसानों की आवाज बुलंद करते हुए बयान जारी किया फसल की भरपाई को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से उचित मुआवजा रासी की अपील की है सुनिए क्या कुछ कह रहे हैं ।
ये भी पढ़े ख़बर
कार के ऊपर पलट गया राख लोड हाइवा, सिंगरौली के 4 लोगों की मौत