लाइफस्टाइल
अकेले सफर कर रही लड़की की सीट पर भीड़ ने किया कब्जा, यहां शिकायत करते ही रेलवे ने 20 मिनट में खाली कराई सीट : जानिए पूरा मामला डीटेल्स में
व्यक्ति लड़की पर ही चिल्लाने लगा. X यूजर ने बताया कि उसकी बहन को प्रैक्टिल परीक्षा देने जाना था, इसलिए इमरजेंजी में अकेले ट्रेन से सफर कर रही थी.
X यूजर ने कहा, “सबसे बुरी बात ये है कि मैं यहां से कुछ नहीं कर सकती. मुझे चिंता हो रही है. मेरी छोटी बहन के तबीयत ठीक नहीं है और उस व्यक्ति ने मेरी बहन को 3 अन्य पैसेंजर्स के साथ ऊपर की बर्थ पर बैठा दिया है. ”
रेलवे ने 20 मिनट में खाली कराई सीट
हालांकि, रेलवे ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए लड़की को उसी सीट दिला दी. X यूजर ने आगे बताया कि उसने अपनी बहन के लिए रेलमदद (139) से हेल्प मांगी थी, जिसके 20 मिनट के अंदर RPF ने लड़की की सीट पर पहुंचकर उसे उसकी बर्थ दिलाई. लड़की ने इसके लिए रेलवे को धन्यवाद दिया.
रुड़की के युवक ने बनाई मिसाइल इलेक्ट्रा बाइक, ₹5 के खर्च में चलती है 60 किलोमीटर- जानिए डिटेल्स में
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
+1
+1