लाइफस्टाइल

MP NEWS: शिक्षकों को मानदेय भुगतान हेतु 297 करोड आवंटन आदेश जारी – INDIA TV MP TAK

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वित्त विभाग के निर्देश के बाद अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान हेतु आवंटन आदेश जारी कर दिया गया है। इसकी एक कॉपी एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की गई है। इस समाचार में डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। दोनों विकल्पों से डाउनलोड कर सकते हैं।

आवंटन आदेश का मुख्य बिंदु

उक्तानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ट्राइबल ब्लाक में स्थित मॉडल विद्यालयों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के डी.डी.ओ. कोड में कुल राशि रूपये 297,10,55,800/- (राशि रू. दो सौ सन्तान्वे करोड़ दस लाख पचपन हजार आठ सौ मात्र) के आहरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। यह आवंटन अतिथि शिक्षकों के मानदेय हेतु बजट शीर्ष 27-2202-02-109-(0101/0102/0103)-0701-44-001 मद में उपलब्ध आवंटन से अंतरित किया जायेगा।

लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल मध्य प्रदेश से जारी आवंटन आदेश में बालाघाट बड़वानी बैतूल भिंड छिंदवाड़ा छतरपुर झाबुआ भोपाल बालाघाट दमोह दतिया देवास धार डिंडोरी गुना खंडवा खरगोन मंडल रतलाम शिवानी शहडोल शिवपुरी श्योपुर सीधी अनूपपुर बुरहानपुर अलीराजपुर गुना ग्वालियर हरदा होशंगाबाद इंदौर जबलपुर कटनी मंदसौर मुरैना नरसिंहपुर नीमच पन्ना रायसेन राजगढ़ रतलाम रीवा सागर सतना सीहोर शिवानी टीकमगढ़ उज्जैन उमरिया विदिशा अशोक नगर सिंगरौली एवं निवाड़ी आदि जिलों के अतिथि शिक्षकों को वेतन जारी किया गया है। यहां क्लिक करने पर सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया आवंटन आदेश डिस्प्ले हो जाएगा। टोटल 7 पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।

सरपंच बर्खास्त, अनियमितता के मामले में आदेश – जानिए डिटेल्स में

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button