SINGRAULI NEWS: जिले के सरई थाना क्षेत्र में चल रहा धड़ल्ले के साथ अवैध का कारोबार जिम्मेदार बने अनजान आखिरकार कब लगेगा रेत तस्करी में लगाम।
सिंगरौली। बड़ी खबर एमपी के सिंगरौली जिले से आ रही है जहां अवैध रेत तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है बता दे की रेत का कारोबार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है जहां बैढ़न सरई के बाद अब मोरवा थाना क्षेत्र में भी लगातार अवैध रेत की तस्करी ट्रैक्टर गाड़ी के माध्यम से हो रही है
सिंगरौली। बड़ी खबर एमपी के सिंगरौली जिले से आ रही है जहां अवैध रेत तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है
बता दे की रेत का कारोबार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है सरई थाना क्षेत्र में भी लगातार अवैध रेत की तस्करी ट्रैक्टर गाड़ी के माध्यम से हो रही है
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है
विदित हो कि थाना सरई क्षेत्र में जहां एक तरफ लगातार दिनदहाड़े रातों दिन अवैध रेत तस्करी हो रही है वहीं दूसरी ओर से कोयला चोरी भी चरम पर हो रही है अस्थानीय लोगो ने बताया कि सरई पुलिस की गाड़ी गुजरी रहती है और चोर चोरी जैसी घटना को अंजाम देते रहते है
सरई थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार का आलम यही नहीं थमता अवैध रेत एवं पत्थर से लदी गाड़ियों की तरफ पुलिस तिरछी नजर भी नहीं डालती ।
ऐसे में पुलिस की कार्यवाही को लेकर कई सवालिया निशान बार-बार उठ रहे है क्या अवैध कारोबार सरई पुलिस के इशारे पर हो रहा है या फिर थाना प्रभारी की मनमानी चल रही है?
खनिज अधिकारी की भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कलम चलाने में दिख रहे सुस्ती
@singrauli_sp @CollectorSGL@DigRewa @IG_Rewa @MPPoliceDeptt @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh
सिंगरौली खनिज अधिकारी के इशारे पर चल रहा है अवैध रेत का कारोबार जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी उठ रहे कई तरह के सवाल @HMOIndia pic.twitter.com/NZonxMi9t6— 24इंडिया टीवी एमपी तक (@24Indiatvmptak) February 4, 2024
बता दे उक्त मामले को लेकर खनिज अधिकारी की भी सक्रियता नजर नहीं आ रही हैं खनिज संपदा लोड कर जा रहे हैं बाहनों कि ना कभी जांच होती ना कार्यवाही ऐसे में सवाल के घेरे खनिज अधिकारी भी आ रहे हैं।
शेष अगले अंक में
ये भी पढ़े ख़बर
SINGRAULI NEWS:स्कूल की क्लास में सपना चौधरी के गाने पर सरकारी शिक्षिका का जोरदार डांस, वीडियो वायरल
SINGRAULI NEWS: प्राचार्य के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित