सिंगरौली
कप्तान साहब यह कैसा निर्देश सरई थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा रेत का अवैध कारोबार, सो रहे ज़िम्मेदार…
ना पुलिस अधीक्षक का डर ना क्षेत्र की चिंता…अवैध कारोबार से मनमानी वसूली चरम पर
ना पुलिस अधीक्षक का डर ना क्षेत्र की चिंता…अवैध कारोबार से मनमानी वसूली चरम पर
सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र में इन दोनों अवैध रेत का कारोबार इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है कि ना तो पुलिस अधीक्षक का डर है ना ही क्षेत्र की चिंता है मनमानी वसूली और मनमानी अवैध कारोबारी को बढ़ावा देना क्षेत्र की लोगों की चिंता बढ़ा देना है।
सिंगरौली में सरई थाना क्षेत्र में जीवनदायिनी कहीं जाने वाली नदी इन दिनों अपने असत्तित्व को खोते नजर आ रही है वही इस पूरे कार्यक्रम में नदियों का सीना छलनी करने म माफिया लगे हुए हैं |नदी से रोजाना रेत का अवैध तरीके से उत्खनन का खेल जोर शोर से लगातार जारी है |अवैध रूप से चल रहे रेत खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए का रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंच रहा है| इसके साथ ही नदी का अस्तित्व पर भी खतरा गहराता जा रहा है यह जगह इन दिनों रेत खदान गढ़ बन गया है कि वहां की जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है
ये भी पढ़े ख़बर
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1