इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी कार्रवाई
CM ने इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये
मध्यप्रदेश। एमपी के सिंगरौली जिले में एक एसडीएम को महिला कर्मचारी द्वारा जूते पहनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम को हटाने के निर्देश दिये हैं।
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। – CM@DrMohanYadav51
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024
मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी का
बता दें कि ये मामला सिंगरौली जिले का है यहां जब अयोध्या में भगवान राम के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण चल रहा था, उसी वक्त महिला ने एसडीएम को जूते पहनाए। जिले की चितरंगी विकासखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं। चितरंगी विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में ये फोटो वायरल हुआ है। एसडीएम को जूते पहनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये कार्रवाई हुई है।
इस मामले में एसडीएम असवन राम चिरावन का कहना:
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में एसडीएम असवन राम चिरावन का कहना है कि मेरे पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी, जिससे मेरे घुटने मुड़ नहीं रहे थे। वही जूते पहनाने वाली महिला का कहना है कि साहब के पैर में चोट की जानकारी थी।
ये भी पढ़े ख़बर
कप्तान साहब यह कैसा निर्देश सरई थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा रेत का अवैध कारोबार, सो रहे ज़िम्मेदार…