बालू के अवैध कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सरहंगों ने बोलरो वाहन में लगा दी आग
पुलिस ने एक को किया गिरफतार दूसरे की तलाश जारी
शहडोल जिले के ब्यौहारी थानाक्षेत्र के रसपुर तिराहे पर बीती दरमियानी रात को बोलेरो सवार एक युवक के साथ पान ठेले पर मौजूद दो लोगों ने मारपीट कर दी। साथ ही बोलेरो को भी आग के हवाले कर दिया। इससे गाड़ी जल गयी। मामले के संबंध में शहडोल पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक लालजी गर्ग अपने मित्र दयाराम के साथ रात को अपनी बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी18-टी-1412 से ग्राम पुरेना से ब्यौहारी की तरफ आ रहे थे। रास्ते में दोपहर करीबन साढ़े 12 बजे ग्राम रसपुर तिराहे पर राकेश पांडे की दुकान पर पहुंचे। इसी दौरान लालजी के साथ मारपीट की गयी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पान दुकानदार राकेश पांडे ने पान गुटखा के साथ 500 रुपये रंगदारी मांगी और शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो राकेश पांडे ने वहां मौजूद अपने दोस्त जितेंद्र द्विवेदी के साथ गाली-गलौज की। साथ ही मारपीट भी की। फिर बोलेरो वाहन में आग भी लगा दी। घटना के बाद पीड़ित ने ब्यौहारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने जितेंद्र द्विवेदी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राकेश नामक युवक फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह विवाद गोरखधंधे का नहीं बल्कि अवैध रेत खनन से जुड़ा हुआ है। जिसके वजह से रात में यह घटना घटी है।
ये भी पढ़े ख़बर
SINGRAULI NEWS: निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी अभिभावकों पर पड़ रही भारी : जय सिंह राजू
SINGRAULI NEWS: गोदावरी और प्रापक कंपनी कोयले में मिलावट का बना हब जिम्मेदार जानकर बने अनजान