आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने उपनिरीक्षकों के तबादले कर उन्हें नवीन जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है की 2 दिन पूर्व जहां नवानगर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने लंघाडोल थाने का इंचार्ज बनाया था, वहीं जानकारी अनुसार आज सुबह आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के तबादले कर एक बार पुनः उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत मोरवा में पदस्थ उपनिरीक्षक भिपेन्द्र पाठक को गोरबी चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं गोरबी चौकी प्रभारी रहे विनय शुक्ला को यातायात थाने भेजा गया है। इसी तरह शासन चौकी प्रभारी रहे सुधाकर सिंह परिहार को पुलिस कंट्रोल रूम अटैच करते हुए बंधौरा चौकी प्रभारी रहे संदीप नामदेव को शासन चौकी की कमान सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त विन्ध्यनगर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक शीतला यादव को एक बार पुनः खुटार चौकी की कमान दी गई। वही खुटार चौकी प्रभारी रहे अभिषेक पांडे को यातायात विभाग में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त चितरंगी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक खेलन सिंह करिहार को बंधौरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। संभवत आज शाम तक सभी उपनिरीक्षक अपने नवीन पदभार ग्रहण कर लेंगे।
माना जा रहा था कि इनमें से कई उपनिरीक्षक जयंत चौकी के प्रभारी के प्रबल दावेदार थे, परंतु नवीन पद स्थापना के बाद जयंत चौकी प्रभारी को चर्चाएं और तेज हो गई हैं। चर्चाएं है कि नोडिवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव को देर शाम तक जयंत चौकी का प्रभार सोपा जा सकता है।
ये भी पढ़े ख़बर
श्री श्याम प्रेमी मंडल द्वारा 21, 22 ,23 जनवरी को भव्य आयोजन त्रिदेव मंदिर विंध्यानगर में
अवैध उत्खनन में सिंगरौली सीधी प्रदेश में अव्वल खनिज अधिकारी नहीं है जिम्मेदार— जय सिंह राजू
गांववालों के आगे कोई नहीं टिक सकता, जुगाड़ से बनाया ऐसा चूल्हा जो एक साथ करता दो-दो काम, देखें Video जाने डीटेल्स में इंडियाइंडिया टीवी एमपी तक न्यूज