SINGRAULI NEWS: सुलियरी कोल माइंस में हुआ हादसा, हाईवा रिपेयरिंग के दौरान दबकर हुयी मिस्त्री की मौत- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
ट्रेलर से दबकर मिस्त्री की मौत, सुलियरी कोल माइंस (Suliari Coal Mines) में हुआ हादसा, हाईवा रिपेयरिंग के दौरान दबकर हुयी मिस्त्री की मौत
सिंगरौली। लंघाडोल थाना क्षेत्र के धिरौली कोल माइंस (Dhirauli Coal Mines) में बुधवार को हुयी एक दुर्घटना में हाईवा की रिपेयरिंग कर रहे मिस्त्री की दबकर मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सुलियरी कोल माइंस (Suliari Coal Mines) में चल रहा हाईवा ब्रेक डाउन (highway break down) हो गया था जिसकी सुधार के लिए मिस्त्री को बुलाया गया। मिस्त्री गाड़ी के नीचे रिपेयरिंग कर रहा था उसी दौरान हाईवा को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे हाईवा चल पड़ा और मिस्त्री हाईवा के चक्के के नीचे दब गया।
उक्त दुर्घटना में मिस्त्री गंभीर हालत में आनन फानन में कंपनी के अधिकारियों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परन्तु वहां उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस दौरान मिस्त्री हाईवा की रिपेयरिंग कर रहा था उस समय वाहन में ड्राइवर मौजूद था। सूचना पर मौके पर पहुंची लंघाडोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया तथा अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया। फिलहाल लंघाडोल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढे खबर
सरसों के दाम में बड़ा बदलाव, जानिए आज का ताजा रेट डिटेल्स मे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ पर
SINGRAULI: अमित तिवारी को मिला भारत गौरव सम्मान