सिंगरौली

सिंगरौली के युवा लेखक राजकुमार जायसवाल राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित…

सिंगरौली से एकमात्र युवा राजकुमार का कहानी लेखन विधा से हुआ है चयन

मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 2 व 3 जनवरी को भोपाल में किया जा रहा है, जिसमें संभागीय दल को 2 जनवरी 2024 को 10 बजे तक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में अपनी उपस्थिति देनी है।

रीवा संभाग में कहानी लेखन विधा से सिंगरौली जिले के प्रतिष्ठित युवा लेखक राजकुमार जायसवाल का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए हुआ है।

अपने दल प्रभारी श्री दिनेश सिंह चंदेल के साथ राजकुमार नए साल के पहले दिन रवाना होंगे राजधानी भोपाल के लिए:-

राजकुमार जायसवाल, राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को अपने दल प्रभारी व युवा समन्वयक अनूपपुर श्री दिनेश सिंह चंदेल के साथ रवाना होंगे, जो 2 जनवरी को सुबह भोपाल पहुंचकर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए सिंगरौली के एकमात्र युवा राजकुमार का हुआ है चयन :-

8 विधाओं में होने वाले युवा उत्सव में सिंगरौली जिले से एकमात्र युवा राजकुमार जायसवाल का चयन कहानी लेखन विधा से हुआ है।

जिला स्तरीय व संभाग स्तरीय युवा उत्सव का हो चुका है आयोजन:-

संचालनालय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र के अनुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिला कार्यालय वैढ़न में 26 दिसंबर शाम 5 बजे तक में प्रतिभागियों को वर्चुअल माध्यम से तय समयसीमा में 15 से 19 वर्ष के युवाओं द्वारा वीडियो बनाकर उपलब्ध कराया गया, और जिला समिति के निर्णय द्वारा 27 दिसंबर को जिले में मेरिट प्रतिभागियों का चयन किया गया और 28 दिसंबर को चयनित प्रतिभागियों की सूची व वीडियो संभागीय कार्यालय रीवा को भेजा गया ।

संभाग स्तरीय युवा उत्सव में 29 दिसंबर को हुआ राजकुमार का चयन:-

शासन के निर्देशानुसार 29 दिसंबर को संभाग स्तरीय चयन समिति द्वारा संभाग में निर्णय कर प्रतिभागियों का चयन किया गया, और उसी दिन सभी चयनित प्रतिभागियों को सूचित किया गया।
और संचालनालय भोपाल को 30 दिसंबर को विजेता दल का सूची ईमेल पर उपलब्ध कराया गया।

8 विधाओं में से कहानी लेखन के लिए राजकुमार का हुआ है चयन:

लोकनृत्य,लोककला, लोकगीत,भाषण , कहानी लेखन समेत 8 विधाओं में से सिंगरौली के राजकुमार का चयन कहानी लेखन विधा से हुआ है, जिसमें वे अपने कहानी का लिखते हुए वीडियो बनाकर अपने विकासखंड युवा समन्वयक श्रीमती सुनीता मिश्रा को भेजे, जिसके बाद सुनीता मिश्रा द्वारा जिला कार्यालय में उपलब्ध कराया गया।
और जिला से अधिकारी श्री धीरज डोंगरे द्वारा संभाग स्तर को चयनित सूची भेजी गई, जहां कहानी लेखन विधा से राजकुमार का चयन हो गया।

लेखन में ये रही राजकुमार की उपलब्धियां:-

राजकुमार जायसवाल सिंगरौली जिले के युवा कवि व लेखक हैं जिन्होंने “आदर्श जीवन जीने के लिए 51 आदतें” शीर्षक से स्वयं की किताब लिखे हैं,ये 29 पुस्तकों के संकलनकर्ता,27 पुस्तकों के सह संकलनकर्ता हैं ,साथ ही साथ इनकी 2000 से भी अधिक रचनाएं पुस्तकों व न्यूजपेपरो में प्रकाशित हो चुकी हैं।
आप अपने सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए कई पुरुस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में 12 से 16 जनवरी:-

मध्यप्रदेश शासन खेल एवम् युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित प्रतिभागियों का राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में 12 से 16 जनवरी 2024 तक आयोजित होगा।

यह ख़बर भी पढ़े

SIMGRAULI: सरई क्षेत्र पुलिस के नाकों तले चल रहा नशे का अवैध कारोबार अनजान बने थाना प्रभारी

ट्रक एवं आटो में जोरदार भिड़ंत, घटनास्थल पर चार की हुई मौत।।कोतवाली थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय

खाली जेब शोरूम जाए और घर ले आए 73 हजार वाली Hero बाइक, माइलेज मिलेगा 75 Kmpl, किस्त आएगा 2 हजार से कम, आज ही खरीदें –

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button