सिंगरौली/देवसर:-प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करने,2006 से नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने,गुरुजी रहे साथियों को वरिष्टता का लाभ देने,पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने तथा लंबित अनुकम्पा नियुक्ति मामलों के शीघ्र निवारण और जिले मै सातवे वेतनमान की तृतीय किश्त का अतिशीघ्र भुगतान कराने हेतु
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर मध्यप्रदेश के हर ब्लॉक मे शिक्षकों की बैठक हुई,इसी अनुक्रम में इस जिले के देवसर और वैधन ब्लॉक में भी आज की बैठक ब्लॉक अध्यक्षों को अध्यक्षता में आयोजित की गई ।विधान की बैठक में प्रमुख रूप से इंद्रजीत चतुर्वेदी,विक्रमादित्य,मनीष शर्मा एवम श्रवण कुमार ने प्रमुखता से अपने विचार रखे तथा देवसर ब्लॉक में अन्य साथियों के साथ जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र द्विवेदी ने प्रमुखता से अपने विचार रखे और 04 सितंबर को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन प्रदान करने की रणनीति बताई।इसके बाद 13 सितंबर को तिरंगा कार रैली भोपाल जाएगी।श्री द्विवेदी ने सभी साथी शिक्षकों और अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से अपील की आप सब लोग जो पुरानी पेंशन योजना से वंचित है एकजुट होकर अपनी मागों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में शामिल हों ताकि बुढ़ापे की लाठी(ops) हम सबको प्राप्त हो सके।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1