देवसरसिंगरौली

तहसील न्यायालय देवसर परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर निकाली गई स्वच्छता रैली डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को डस्टबिन रखने एवं स्वच्छता अपनाने की दी गई समझाइश

सिंगरौली/देवसर- तहसील न्यायालय देवसर परिसर में 22 अगस्त दिन सोमवार को कोर्ट समय समाप्त होने के उपरांत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर सुधीर सिंह राठौड़ जी की अध्यक्षता में पैरालीगल वालंटियर अम्बरीश पाठक एवं अनुरोध शुक्ला द्वारा किया गया।तत्पश्चात देवसर नगर में स्वच्छता कायम रखने हेतु पैदल रैली भी निकाली गई।बता दें कि जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर श्री सिंह के अगुवाई में उक्त स्वच्छता रैली निकाली गई।वहीं देवसर उपखंड अधिकारी आकाश सिंह (आईएएस) एवं समस्त खंड प्रशासन सहित थाना जियावन के पुलिस बल द्वारा स्वच्छता रैली में सहयोग प्रदान किया गया‌।गौरतलब हो कि न्यायाधीश श्री सिंह ने अगस्त माह में पदभार संभालते ही देवसर नगर में स्वच्छता बनी रहे इसके लिए मय न्यायिक अधिकारियों,प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता गणों की बैठक बुलाकर स्वच्छता को बनाए रखने की गुजारिश किया था।इतना ही नहीं बल्कि घर-घर एवं देवसर नगर के सभी प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखे जाने की भी अपील अलाउंस मेंट के माध्यम से कराया गया था।किंतु ऐसा देखा गया कि अधिकाधिक प्रतिष्ठानों पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु किसी भी प्रकार की कोई समुचित व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।देवसर नगर में स्वच्छता कायम रहे इसके लिए प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर न्यायिक अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी द्वारा पहुंचकर डस्टबिन रखने की समझाइश देते हुए स्वच्छता बनाए रखने की गुजारिश किया गया।साथ ही उपखंड अधिकारी द्वारा देवसर बाजार में अनावश्यक रूप से सड़कों पर लगे ठेले,खड़े वाहन एवं दुकानदारों द्वारा सड़क तक लगाए गए टीन सेड को हटाने के भी निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि सड़क पर दुकानें लगने से आवागमन तो बाधित होता ही है साथ ही दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है।वहीं उन्होंने सभी व्यापारियों को कड़े निर्देश दिये कि सड़कों पर दुकानें कतई न लगाएं,अन्यथा चलानी कार्यवाही भी की जावेगी।उपरोक्त स्वच्छता रैली न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर दुर्गा चौराहा,चितरंगी चौराहा सहित बलदेव चौराहा होते हुए न्यायालय परिसर पहुंच समाप्त की गई।इस दौरान समस्त खंड प्रशासन,अधिवक्ता गण, पैरालीगल वालंटियर,सामान्य जन सहित थाना जियावन पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button