सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा रिफंड? पोर्टल पर आवेदन किए महीनों हुए: जानिए डिटेल्स में सब कुछ
Sahara Refund News: सहारा प्रमुख सुब्रत राय के निधन के
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क
बाद सहारा के निवेशकों में कुछ समय के लिए यह डर बैठ गया था कि उनका पैसा डूब जाएगा, लेकिन सरकार ने यह आश्वस्त कर दिया कि पैसा वापस मिलेगा। अब सवाल यह है कि कब तक? दावा किया गया था कि पोर्टल पर आवेदन और उसकी जांच के डेढ़ महीने के भीतर रिफंड हो जाएगा। इसके तहत केवल प्रामाणिक जमाकर्ताओं की वैध राशि लौटाने की व्यवस्था की गई है।
सहारा समूह की चार सहकारी समितियों सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल, हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद में 9.88 करोड़ निवेशकों के कुल 86,673 करोड़ रुपए जमा हैं।
सहारा ने सेबी खाते में करीब 25000 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। इसमें से फिलहाल 5000 करोड़ रुपए मिले हैं। जिन निवेशकों का मूलधन अधिकतम 10 हजार रुपए हैं, उन्हें ही रिफंड मिल रहा है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त, 2012 में लगभग तीन करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ उनका पैसा लौटाने का आदेश दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस कराने के लिए एक अलग से पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ बनाया। २ पर अपना वापस लेने के लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया है। सहकारिता मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनावों
से पहले अधिकतर निवेशकों को सहारा का रिफंड मिल जाएगा।
5000 रुपये से कम वाले 1.13 करोड़ निवेशक
सहकार उदय पत्रिका के मुताबिक सहारा समूह की इन 4 सहकारी समितियों में 1.13 करोड़ ऐसे छोटे निवेशकों, जिनका पांच हजार रुपए से भी कम पैसा जमा है। इन निवेशकों के भुगतान के लिए कुल 2793 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। दूसरी ओर, पांच से 10 हजार रुपए (मूलधन) जमा करने वाले निवेशकों की संख्या 65.48 लाख है, जिन्होंने कुल 1.07 करोड़ खातों में कुल 9112 करोड़ रुपए जमा कराए हैं।
10000 से 20000 रुपये वाले निवेशक 69.74 लाख
10000 से 20000 रुपए जमा कराने वाले 69.74 लाख निवेशकों ने अपने 1.50 करोड़ खातों में कुल 22,898 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। जबकि, 20 हजार से 30 हजार रुपए जमा कराने वाले 25.88 लाख निवेशकों ने अपने 38.10 लाख खातों में कुल 93 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। 30 हजार से 50 हजार रुपए जमा व वाले 19.56 लाख निवेशकों ने 27.92 लाख खातों में कुल 11,137 करोड़ रुपए जमा कराए हैं।
50000 से एक लाख रुपये वाले निवेशक 12.95 लाख
50 हजार से एक लाख रुपए जमा कराने वाले 12.95 लाख निवेशकों ने 17.53 लाख खातों में कुल 12,672 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। एक लाख से अधिक धनराशि जमा कराने वाले कुल 5.12 लाख निवेशक हैं, जिन्होंने अपने 6.70 लाख खातों में कुल करोड़ रुपए जमा कराए हैं।