बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली

SINGRAULI NEWS:पुलिस की अनदेखी से फल-फूल रहा अवैध कारोबार: हाईवे पर डीजल-की खुली बिक्री साहब जानकर बने मूकदर्शक

हाईवे पर खुलेआम बिक रहा डीजल सभी को मालूम पर कार्रवाई नहीं

‍तथाकथित कारखास कर रहे वसूली, कसर मार्ग में खुलेआम हो रहा डीजल का कारोबार

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गोदवाली मे हो रहे अवैध डीजल के कारोबार पर पुलिस काफी नरमी दिखा रही है। क्षेत्र में खुलेआम कसर गोदवाली मार्ग पर डीजल का कारोबार फल फूल रहा है और तथाकथित कारखास वसूली में संलिप्त है। इसके बावजूद थाना प्रभारी कुम्भकर्णी निंद्रा में सो रहे है। सूत्रों की माने तो बरगवां से लेकर गोदवाली, कसर मार्ग में जितने भी ढाबे व गोमती चल रही‍ है। इन ढाबे व गोमतियों भोजन की बजाय अवैध डीजल का कारोबार चल रहा है। मजे की बात तो यह है कि हाइवा ट्रेलर से लेकर जितने भी बड़े वाहन इन ढाबों और गोमतियों पर खड़े होते है तो जरकिन लग जाती है। छोटे से बड़े वाहनों को डीजल उपलब्ध कराया जाता है। आखिर इतना डीजल आता कहा से है। जब इस कारोबार को देखने के बाद तस्वीर लेने की बारी आई तो मोबाइल से इस अवैध धंधे की क्लीप खीची गई। इतने में जो जरकिन रखी हुई थी उसे हटा दिया गया और आवाज आई की फोटो किस लिये खीच रहे है। क्या करेंगे तो बोला गया कि न्यूज बनाई जायेगी। इतने में बोला कि जहां लिखना हो या छापना हो छाप देना क्योंकि यह जो धंधा चल रहा है हम लोगों के मनमुताबिक नहीं चलता है। यह तो धंधा चलवाया जा रहा है। इस तरह के लब्ज निकलते है तो बात साफ हो जाती है कि यह गोरखधंधा करने वाला सच बोल रहा है। ऐसी क्या मजाल की अपराधी अपराध कर दे। कही न कही पुलिस का गठजोड़ का ही नतीजा है कि बरगवां इलाके के कसर मार्ग आज अवैध डीजल से बरगवां के सम्मान पर धब्बा लगा रहा है। सूत्र बताते है कि यह चंधंधा लम्बे अर्से से बरगवां इलाके में बदस्तूर जारी है जिसकी जानकारी बरगवां थाना के जिम्मेदार के अधिकारियों के साथ-साथ कारखासों को क्यों सो रहे है।

यह भी पढ़े : बरगवां थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ का कारोबार जोरों पर, साहब की अनदेखी से क्षेत्र में संचालित कबाड़ की दुकानों ने कबाड़ियों का फैलाया साम्राज्य जिम्मेदार कुंभकरण की निद्रा में लीन

फिर भी कार्यवाही न होना इस बात

संकेत है कि यह कारोबार पुलिस के संरक्षण में चल रहा या फिर इन्ही के इशारे पर चलवाया जा रहा है। एक तरफ जिले के कप्तान अपने अधिनस्तो को कार्यवाही के निर्देश दे रहे है वहीं दूसरी तरफ इनके जिम्मेदार अधिकारी आख में धूल झोकते हुये अवैध डीजल का कारोबार को बढ़ावा दिलवा रहें है। आखिर ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है। प्रतिदिन निकल रहा डीजल विभाग से जुड़े हुये सूत्र बताते है कि एक गोस्वामी इस इलाके में डीजल का अवैध कारोबार कर रहा है। यहा प्रतिदिन डीजल आता है और निश्चित ठिकानों पर पहुंचा दिया जाता है। सूत्र यह भी बताते है कि यह कारोबार सहयोग से कराया जा रहा है। दावा तो यह भी किया जाता है कि तकरीबन 20 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता है

ताकि संरक्षण मिला रहे और धंधा दिन दुना तरक्की करता रहे। बताया जाता है कि बरगवां से लेकर गोदवाली क्षेत्र इस धंधे में फल फूल रहा है तभी तो कहा जा रहा है कि कही न कही पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जिस वजह से ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। कारखास कर रहे वसुली स्थानीय सूत्रो कि बातो पर गौर करे तो बरगवां थाना क्षेत्र में जो यह गोरखधंधा चल रहा है। उसके पीछे बरगवां पुलिस का संरक्षण होना बताया जाता है। यह धंधा काफी लम्बे अर्से से चल रहा है इस धंधे में लाखों रुपये की आमदनी हो रही है। जिस वजह से बरगवां पुलिस खुला संरक्षण दे रखी है। सूत्र यह भी दावा कर रहे है कि यह धन उगाही थाना कारखास कर रहे है। तभी तो खुलेआम कारोबारी चैलेंज करते फिर रहे है। आखिर ऐसे अवैध डीजल के कारोबार पर पुलिस जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी निंद्रा में

शेष अगले अंक में

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button