जिस तरह से खबर निकल कर आ रही है कहीं ना कहीं शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण ही जियावन जोरो से हो रही अवैध शराब की तस्करी तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि उनकी शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं होती परेशान तो ग्रामीणों को होना पड़ता है क्योंकि शराब के वजह से जो घर में कलह होती है उसको तो परिवार झेल्ता है पर पुलिस और आबकारी विभाग तो पैसे में मगन है उनसे दूसरे घर की टेंशन से क्या लेना देना अपना काम साधु भाड़ में जाए माधव वाला हाल है पुलिस प्रशासन जियावन का है जो
कहीं ना कहीं काफी चिंतित करने वाला विषय है एक साइड पुलिस अधीक्षक महोदया यह कहते नहीं थकती के अवैध धंधों पर पुलिस लगाम लगाएगा तो दूसरी साइड सच्चाई कुछ और है कहने को तो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं सब लेकिन जमीनी हकीकत वहां के ग्रामीणों
से पूछी जा सकती है कि जिस तरह से अवैध शराब घर-घर पहुंचाई जा रही कहीं न कहीं चिंता का बहुत बड़ा विषय है ग्रामीणों के द्वारा कई बार इस मुद्दे को लेकर मुखर होने के बाद भी आज तक कोई कठोर कार्रवाई ना होना कहीं ना कहीं शराब माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि उन्हें ग्रामीणों से क्या लेना देना शासन पुलिस और आबकारी विभाग सरेंडर कर गया है तो फिर किसका डर है अगर इसी तरह से अवैध धंधा फल-फूल रहा तो कुछ दिन में पूरे जिले को अवैध धंधे में तस्करों के द्वारा जकड़ लिया जाएगा जो कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही गंभीर विषय बना है जितना जल्द हो सके तो इन तस्करों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो. 6261729146