MP NEWS: CM मोहन यादव को लेकर शिवराज सिंह चौहान बोले- ‘मैं विधायक हूं और वो मेरे. जानिए डिटेल्स में पूरा मामला क्या है इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –
MP Politics: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन सबके बीच पूर्व सीएम ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. शिवराज सिंह ने बताया कि इस मीटिंग के बाद उन्होंने सीएम मोहन यादव की भी जमकर तारीफ की. आइए जानते हैं मोहन यादव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा.
मीडिया से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट करने आया था. उनके नेतृत्व में हम काम करते हैं. वह हमारे मार्गदर्शक भी हैं और मेरे मित्र भी हैं. जब युवा मोर्चा में वह अध्यक्ष थे तो मैं महामंत्री था. उनके साथ अगले काम के बारे में उन्होंने मुझसे चर्चा की है. एक तो पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मैंने पहले भी कहा है कि बीजेपी का काम मेरे लिए मिशन है जनता की सेवा का. जब आप मिशन में काम करते हैं तो आप तय नहीं करते हैं कि आप क्या करेंगे बल्कि मिशन ये तय करता है.”
सीएम मोहन यादव की तारीफ की
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अब मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं और सीएम होने के नाते वह मेरे भी नेता हैं क्योंकि मैं विधायक हूं. बीजेपी में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है. मोहन यादव योग्य और कर्मठ कार्यकर्ता हैं. मेरी दिल से यही इच्छा है हमने जिन कार्यों को मध्य प्रदेश में आगे बढ़ाया, बीमारू राज्य से विकसित मध्य प्रदेश बनाया, उसको समृद्धी की तरफ और ऊंचाइयों की तरफ इसे मोहन यादव ले जाएंगे, इसका पूरा भरोसा है.”
‘पार्टी के माध्यम से देश की सेवा करूंगा’
उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरे कार्यक्रम तय होंगे वहां मैं जाऊंगा. मैं कहां रहूं ये कभी नहीं सोचता मैं पार्टी के माध्यम से देश की सेवा कैसे कर पाऊं और पीएम मोदी के मिशन को कैसे आगे बढ़ा पाऊं, मैं इसी काम में लगा रहूंगा.”
लोकसभा चुनाव और मंत्रिमंडल को लेकर क्या कहा?
पूर्व सीएम चौहान ने ये भी बताया, “मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा हुई है, क्योंकि एमपी में अभी मंत्रिमंडल का गठन होना है. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी जो भी मेरी भूमिका तय की जाएगी उस मैं निभाऊंगा.”
SINGRAULI NEWS: थाना प्रभारी जनसुनवाई की शिकायतों के निराकरण में लाये तीव्रता- पुलिस अधीक्षक