सिंगरौली/- देवसर धान की रोपाई के लिए किसान इन दिनों बीज खरीद रहे हैं लेकिन किसानों को हाइब्रिड बीज की जगह साधारण धान पैक कर बेची जा रही है प्रशासन यदि इस पर शीघ्र अमल नहीं किया तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा
मोटी कमाई के लिए किसानों से धोखा
बीज बिक्रेता मोटी कमाई के चक्कर में किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं किसान दुकान पर जाते हैं और महंगे दामों पर अच्छी बीज लेना चाहते हैं लेकिन बीज विक्रेता खुद पैकिंग कर साधारण बीज को हाइब्रिड बताकर बेंच रहे हैं किसान अनजाने में तो बीज ले जा रहे हैं और रोपाई कर रहे हैं लेकिन उसका उन्हे भरी नुकसान उठाना पड़ेगा
प्रशासन की सिथिलता बनी वजह
ना तो प्रशासन से कोई अधिकारी और ना ही कृषि विभाग का कोई अमला दुकान में जांच कर रहा है ऐसे में विभाग से सांठगांठ से भी इंकार नहीं किया जा सकता,अब बीज खरीदी तेजी से चल रही है ऐसे में अधिकारियों को दुकान एवं उनके गोदामों में जांच करनी चाहिए जिससे किसानों के साथ धोखा ना हो सके
पिछले वर्ष टूट गई किसान की कमर
किसान बुद्धू साकेत ने बताया कि वह धान की बीज हाइब्रिड समझ कर ले गया और लेकिन फसल की पैदावार नहीं हुई लागत भी नहीं निकली बीज दुकानदार के धोखे की वजह से उसे बहुत नुकसान हुआ है,इसी तरह से और भी कई किसानों ने बताया कि पिछले साल उन्हे बीज दुकानों से हाइब्रिड की जगह साधारण बीज दे दिया था जिससे फसल पैदावार बहुत ही कम हुआ था,यही हाल इन दिनों भी चल रहा है