अपराधी बेखौफ, फायरिंग कर युवक से 4.5 लाख की नकदी लूटी – जाने पूरा मामला इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज न्यूज पर
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज – पंजाब के अमृतसर में अपराधी बेखौफ हैं। छेहरटा के जनाहर नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक्टिवा सवार दो युवकों ने बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे एक युवक को घेरकर 4.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली है। लुटेरों ने फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया।
छेहरटा के थाना प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि वारदातस्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय दीपक कुमार ने बताया कि वह कलेक्शन का काम करता है। लोगों से कलेक्शन करने के बाद उक्त राशि को अपनी कंपनी के बैंक खाते में जमा करवा देता है। उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह भी वह कलेक्शन को बैंक में जमा करवाने जा रहा था।
उसके बैग में करीब साढ़े चार लाख रुपये थे। रास्ते में एक्टिवा सवार दो लुटेरों ने उसे घेर लिया और नगदी वाला बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद लुटेरे बैग छीनकर भाग निकले।
छेहरटा थाना प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही वह वारदातस्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर एक्टिवा के नंबर का पता लगा लिया गया है। इसी आधार पर जल्द ही लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।
हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज के साथ