दो मोटरसाइकिलो की भिंड़त में महिला हुई घायल जिला अस्पताल के लिए रेफर…
सीधी सिंहावल। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी में मोटरसाइकिल को अचानक घुमाने से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में किया गया। स्थिति गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
सीधी सिंहावल। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी में मोटरसाइकिल को अचानक घुमाने से जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में किया गया। स्थिति गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि ज्योति पटेल पति राजकुमार पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बिठौली जो इलाज करा कर सिहावल से अपने घर बिठौली की ओर जा रहा था कि अचानक रास्ते में विकास बंसल के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से मोड दिया गया जहां दोनों मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गया। यह घटना लगभग 2:00 बजे की बताई जा रही है। वहीं घायल महिला को काफी चोट आई और पैर टूट जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया से 108 एम्बुलेंस के डॉक्टर शिव शंकर एवं पायलट राजा सिंह के द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।