क्राइम
भाजपा नेता से मांगी रंगदारी, लारेंस गैंग के नाम पर डाक से आई चिट्ठी, अभद्र भाषा लिख मांगे एक करोड़- जाने सब कुछ डीटेल में
हरियाणा के अंबाला में भाजपा के सदर मंडल के महामंत्री और पंजाबी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व प्रधान बीएस बिंद्रा से लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर
उन्होंने बताया कि करीब 11 बजे सदर बाजार स्थित उसकी दुकान में बेटा बैठा था। उस दौरान एक डाकिया आया। उस डाकिए ने उसके अलावा अन्य दुकानों में भी चिट्ठियां दी थी। पंजाबी गुरुद्वारा साहिब की बैठक से शाम को लौटे तो बेटे ने चिट्ठी दी। चिट्ठी पढ़ते ही उनके होश उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और डाकिए तक पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1