इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क
आज घाट ऊपर कुरावल क्षेत्र के फुटहरबा पंचायत में विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोड़ के पक्ष में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और विधानसभा प्रत्याशी के लिए बोट मांगा राजू ने निवेदन करते हुए लोगों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोड़ के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करते हुए समाजवादी पार्टी की विचार विचारधारा और रीत नित को समझाते हुए वहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया वही विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोड़ सभी उपस्थित लोगों से अपनी पार्टी के बारे में पार्टी के किए गए कार्यों के बारे में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की समाजवादी विचारधारा को निरंतर लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहां अगर आप लोग हमें आशीर्वाद देंगे निश्चित ही आपके हर आशा विश्वास को कायम रखने के लिए संकल्पित रहूंगा अगली कड़ी में विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण कोल ने सभी उपस्थित लोगों से श्रवण सिंह गोड़ के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय सिंह चंदेल जो फूटहरवा क्षेत्र के समाजसेवी हैं। आज समाजवादी पार्टी का उनके साथ हीरामन सिंह गोड़ रामदमन सिंह बैस छोटेलाल कोल कौड़ी ग्राम पंचायत नरेंद्र सिंह गोड़ ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली इस अवसर पर शत्रुधन सिंह चंदेल डॉक्टर सुरेश बैस वंश राज गोड़ रामपति बैगा रामदास कोल गुटाले श्यामवती पार्वती आदि लोग उपस्थित रहे
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहें