सिंगरौली शहर को मिली बहु प्रतिक्षित सिविक सेंटर की सौगात – jane ditels me
वैढ़न,सिंगरौली। शहर को आज बहु प्रतिक्षित बड़ी सौगत के रूप में सिविक सेंटर निर्माण हेतु सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के मुख्य अतिथि में एवं नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के विशिष्ट अतिथि में तथा वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद संतोष शाह के अध्यक्षता में सिविक सेंटर निर्माण कार्य का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
Indiatvmptak
विदित हो कि ट्रमा सेंटर के सामने 97 करोड़ 75 लाख की लागत से सिविक सेंटर जिसमें दुकाने, हाट बाजार, इंडोर स्पोर्ट कम्पलेक्स, स्वीमिंग पूल, टाउन हाल, एम्पी थियेटर निर्माण कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली के लिए यह बड़ी सौगात है निश्चित ही इसके निर्माण से जिले की तस्वीर बदल जायेगी। बड़े शहर की तर्ज पर निर्माण कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह जमीन एनसीएल को दी गई थी। जिसे अथक प्रयास कर विकास कार्य निर्माण के लिए कुछ भाग वापस कराया गया है।
समारोह में महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि सिविक सेंटर का निर्माण होने से जहा स्थानीय नागरिको को रोजगार मिलेगा वही शहर की सुंदरता में सिविक सेंटर चार चॉद की तरह दिखेगा। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहु प्रतिक्षित सिविक सेंटर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है निश्चित ही मुख्यालय में अभी तक कोई जगह नही थी जहा नगारिक अपना समय बीता सके। सिविक सेंटर के निर्माण से नागरिको जहा एक ही स्थानो सभी तरह की सुविधाऐ मिलेगी। वही यह आकर वे सूकून के पल बिता सकेगे। उन्होने कहाकि आज का दिन एतिहासिक दिवस है।
इस अवसर पर मेंयर इंन काउसिल के सदस्य खुर्शिद आलम, पार्षद आशीष बैस, राम नरेश शाह,पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल, वरिष्ट समाजसेवी मधु झा, भरत गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव,जगत बर्मा, अरविंद प्रजापति सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये,उपयंत्री पी.के सिंह, विपिन तिवारी, आईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी सहित आम जन उपस्थित रहे.
Har khabar update ke liye Bane rahe india tv mp tak news ke sath