सिंगरौली

SINGRAULI – कोयले और प्रदूषण के बीच ढकता हुआ सिंगरौली एनजीटी सिस्टम फेल

इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली- सिंगापुर कहे जाने वाले और चर्चित कोयला खदानों के कारण विश्व विख्यात जिले सिंगरौली में आए दिन कहीं ना कहीं प्रदूषण के मुद्दे को लेकर बातें सामने आ रही है कहीं धूल तो कही कोयले का धुआं शरीर को पूरी तरह से निष्क्रिय करने में कसर नहीं छोड़ रहा है शायद इसका परिणाम प्रदेश शासन को भी उठाना पड़ रहा है हो ना हो प्रशासन आंखें बंद करके और मौन अवधारणा को अवशोषित करके इस कदर क्यों शांत बैठे हुए है क्या शासन और जनता को अपने ही बच्चों का बलिदान देना पड़ेगा आए दिनों में इन सभी से यदि निजात नहीं पाया गया तो शायद इस सिंगरौली में फेफड़ों की बीमारी हृदय गति रुकने की बीमारी और अन्य गंभीर बीमारियों से सभी को निपटने में आसानी नहीं होगी मानना तो यही है सभी को एक साथ मिलकर इस प्रदूषण युक्त वातावरण को मुक्त करने के लिए मध्य प्रदेश शासन को गहराइयों से इसका आकलन करके इसके निदान के लिए एक जबरदस्त कदम उठाने की नितांत आवश्यकता है हम वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को भी दृष्टिगत करते हुए यदि सिंगरौली को प्रदूषण मुक्त बनाने में कोशिश करेंगे तो शायद हमारा उज्जवल भविष्य सुबह के सूरज की तरह परिलक्षित होता और यही सुबह हमारे लिए भविष्य का निर्माण करेगी क्योंकि जब शरीर स्वस्थ होगा तभी हमारा दिमाग स्वस्थ होगा और तभी हमारे देश का निर्माण होना संभव होगा.

श्री पीएम यादव महानिदेशक राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो दिल्ली

har khabar update ke liye Bane rahe hai india tv mp tak news

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button