ंप न्यूज़ – देश में समेत विदेशी जमातें होंगी शामिल, इस दिन से होगा धार्मिक आयोजन – जाने
भोपाल(Bhopal) में 8 से 11 दिसंबर के बीच धर्मसभा(Religious Meeting) का आयोजन किया जाएगा- जिसमें चार दिनों तक अलग-अलग सत्रों में धर्म गुरुओं की चर्चा होगी. इसके माध्यम से धर्म गुरु जीवन जीने का तरीका सिखाएंगे। इस इज्तिमा में देश और विदेश की जमात भी शामिल होगी.
india tv mp tak mp news – इस बार राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण इज्तिमा एक महीने बाद होगा। भोपाल के ईंटखेड़ी में आलमी तब्लीगी इज्तिमा 8 दिसंबर से शुरू होगा। 8 से 11 दिसंबर के बीच करीब 10 लाख मुस्लिम जुटेंगे. इसमें देश-विदेश की जमातें भी शामिल होंगी. बताया गया कि पाकिस्तानी जमातों पर प्रतिबंध रहेगा.
दिल्ली मरकज से इज्तिमा की तारीखों का ऐलान हो गया है. इज्तिमा आठ दिसंबर को जुमे की नमाज के साथ शुरू होगा। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 11 दिसंबर को दुआ-ए-खास के साथ होगा। आलमी तब्लीगी इज्तिमा के प्रवक्ता अतीक उल इस्लाम ने बताया कि इस चार दिवसीय धार्मिक जलसे में देश के बड़े उलेमा हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा कि इस साल इज्तिमा में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. आयोजन की तैयारी के लिए सबसे पहले घासीपुरा, ईंट खेड़ी स्थित इज्तिमागाह की सफाई, पाइपलाइन का काम किया जाएगा। इसके बाद सड़क, बिजली, पानी और पंडालों का निर्माण शुरू होगा. इसके लिए विभिन्न सरकारी विभागों को पत्र भेजा जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना के कारण 2020 और 2021 में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन नहीं हो सका था.