सीधी
जनसेवा मित्रों ने वितरित किऐ रिपोर्ट कार्ड एवं कैलेंडर
सीधी/ आशुतोष उपाध्याय दिनांक-23/09/2023,विकासखंड- सिहावल अंतर्गत, ग्राम पंचायत क्षेत्र- गजरही उन्मुक्त, के ग्राम- गजरही कोठार,गजरही उन्मुक्त, भदौहा, चमरदह में महिला चौपाल का आयोजन कर, म.प्र. शासन द्वारा प्रदत्त “गरीब कल्याण महाअभियान रिपोर्ट कार्ड 2003-2023, जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही, समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की समस्त जानकारी, एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कैलेंडर वितरण किया गया, जिसमें समस्त आगनवड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ साथ ग्रामीण महिलाएं, एवं जनसेवा मित्र कृष्ण कुमार शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, अशोक कुमार साहू, उपस्थित रहे,
हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क के साथ
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1