सिंगरौली – गोलीकांड का सह आरोपी गिरफ्तार
मोरवा गोलीकांड का सह आरोपी गिरफ्तार
(सिंगरौली)
बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र के बूढ़ी माई रोड में पासिंग को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर दिया था। जिसमें सूर्य प्रकाश खेरवार के हाथ में गोली लगी थी। इस गोली कांड के मामले में अंततः मोरवा पुलिस ने सह आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपी दीपक पनिका उर्फ त्रिभुवन पनिका को एनसीएल ग्राउंड के पीछे से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस मामले में भाजपा नेता की पुत्र की संलिप्तता के आरोप के बाद विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया था। घटना के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक युसुफ कुरैशी ने तीन दिनों तक मोरवा थाने में घंटों बैठकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया था। कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सह आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद राहत की साँस ली है।