बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
SDERF एवं गुलगंज पुलिस की तत्परता से दंपति की बची जान…
कल दिनांक 06/08/23 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मौर्रा चौकी बंधा थाना गुलगंज अन्तर्गत काठन नदी में एक टापू पर ग्राम मौरा के दो लोग पति पत्नी वीरेंद्र यादव और सविता यादव बकरी चराने गए थे जो कि नदी का पानी अचानक बड़ जाने से वही टापू पर फस गए हैं ।
सूचना मिलते ही एसडीईआरफ टीम को तुरंत सूचित करके मौके पर बुलाया और उन दोनो लोगों को एसडीईआरएफ टीम की मदद से मोटर बोट के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसमे गुलगंज थाना जिला छतरपुर एवं SDERF की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छतरपुर ज़िले में इस मानसून के समय इस प्रकार की कई घटनाएँ सामने आई हैं जिनमे अचानक पानी बढ़ने से लोगों की जान पर बन आई l
सावधानी बरतने की आवश्यकता है
SDERF टीम एवं गुलगंज थाना बधाई के पात्र हैं… जितेंद्र निगम की छतरपुर
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1