सिंगरौली- बड़ोखर में एक 16 वर्षी किशोरी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
सिंगरौली के बरगवां थाना अंतर्गत में एक 16 वर्षी किशोरी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या। घटना की सूचना परिजनों को सुबह लगी,जब वह उसके कमरे के पास गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ोखर निवासी गंगोत्री विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा बुधवार रात सोने के लिए अपने कमरे में गई। सुबह जब परिजन उसे कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा बंद था आवाज लगाए किसी प्रकार की जवाब नहीं आई तब उन्होंने दरवाजा किसी प्रकार से खोला गया परिवार वालों ने देखा तो फंदे में बेटी को झूलते देख अवाक रह गए।
परिजनों की चीख पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग भी वहाँ जमा हो गए। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद।
बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा भेजी गई पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा तैयार किया और पीएम हेतु भिजवाया। फिलहाल युवती की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस द्वारा पीएम कराकर के परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है।