बड़ी खबरसिंगरौली

SINGRAULI – शिलान्यास होने के बावजूद नहीं बन सका बरगवां रेलवे ओवरब्रिज

सिंगरौली। बरगवां क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बरगवां मुख्य मार्ग में रेलवे ओवरब्रिज का न बन पाना जिले की बड़ी समस्याओं में शुमार है। देवसर विधानसभा सहित सिंगरौली सीधी के यात्री वर्षों से ओवरब्रिज की आस में कई शिलान्यास देख चुके हैं इसके बावजूद आज तक रेलवे ओवरब्रिज की एक ईंट तक नहीं रखी जा सकी। ओवरब्रिज न बनने के कारण रेलवे फाटक पार करने वालों को रोजाना भयंकर जाम का सामना करना पड़ता है। पूरे दिन में लगभग 25 से 30 बार रेलवे फाटक बंद होता है जो हर बार आधे घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहता है। कोई भी वैकल्पिक मार्ग न होने की वजह से राहगीरों को घंटों इंतज़ार करना पड़ता है। थक हारकर कुछ यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर बंद फाटक के दौरान ही दो पहिया वाहन व पैदल यात्री फाटक पार करने लगते है जिस कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। जिले की इस विकराल समस्या को लेकर कई बार मांग पत्र, धरना प्रदर्शन हो चुके

हैं आश्वासन भी मिला, शिलान्यास भी हुआ परन्तु सिंगरौली सीधी सांसद का दो पंचवर्षीय लगभग पूरा होने को है इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुयी है। राहगीरों का कहना है कि आश्वासन तो बार बार मिलता है। परन्तु धरातल पर कोई कार्य होता नजर नहीं आता। इस मार्ग में एम्बुलेंस भी घण्टो जाम में फंसी रहती हैं चाहे गर्भवती महिला या मरीज जाम के कारण दम तोड़ दे। कई बार तो रेलवे फाटक पर ही गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी हो जाती है। राहगीरों का कहना है कि जिन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होने डबल इंजन की सरकार बनायी थी उन समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो सका। सिंगरौली सीधी मार्ग एनएच 39 आज भी लगभग दो दशकों से निर्माणाधीन है। जिले की कई समस्याएं जस की तस बनी हुयी हैं। बैठकें होती हैं, नयी डेडलाईन दी जाती है परन्तु भाजपा को अपना भरपूर समर्थन देने वाली सिंगरौली की जनता को आज भी न्याय नहीं मिल पा रहा है।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button