बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली

SINGRAULI – कोल साइडिंग में मिलावट की शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये की गई पुलिस-प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही

दिनांक 05.06.2023 को कोयले में मिलावट की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये आकस्मिक रूप से पुलिस कन्ट्रोल रूम में प्रशासनिक अधिकारियों, खनिज विभाग तथा पुलिस बल को एकत्र कर श्री अरुण परमार कलेक्टर जिला सिंगरौली तथा श्री मो यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक जिला सिगरौली द्वारा रेड कार्यवाही के लिये संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर ब्रीफिंग की गई और पृथक-पृथक टीम को किया गया। यह कार्यवाही देर रात तक चली। विभिन्न चार कोल साइडिंग- बरगवां, गोदवाली, महदईया एवं मोरवा साइडिंग पर पढ़े कोयले समेत वहां खड़ी गाड़ियों में लदा कोयला की जांच के साथ उनके नमूने भी लिए गए हैं। जिसे एनसीएल की मदद से जांच कराकर उसकी गुणवत्ता देखी जाएगी। मिलावट पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में लगभग 200 से अधिक पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से सभी टीमें एक साथ मूव्हमेन्ट कर मोरया एवं बरगवाँ क्षेत्रान्तर्गत बने कोल यार्ड मोरवा, महदेईया, गोंदवाली पहुंचकर कोल यार्ड एवं खड़े वाहनो का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कोल यार्ड से कोयले की गुणवत्ता हेतु कोयले की सैम्पलिंग ली गई सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री ऋषि पवार एस.डी.एम. सिंगरौली, श्री विकास सिंह एस.डी.एम. देवसर, श्री ए.के. राय खनिज अधिकारी, श्री देवेश पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक, विन्ध्यनगर, श्री राजीव पाठक, एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली. श्री हिमाली पाठक, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी, श्री वीरेन्द्र धायें, एसडीओपी देवसर एवं श्री राजाराम धाकड उप पुलिस अधीक्षक अजाक, खनिज निरीक्षक विद्याधर तिवारी, एवं जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी, जिला सिंगरौली की महत्वपूर्ण भूमिका रही एन.सी.एल. के सहयोग से कराई गई सैम्पलिंग की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यदि जाँच रिपोर्ट में कोई गडबडी एवं मिलावट पाई जाती है तो संबंधित फर्म के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button