ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

भाजपा नेता पवन धर के टिकट की दावेदारी करने से सिहावल की राजनीतिक फिजाओं में बढ़ी सरगर्मी

बिगड़ सकती है अन्य दावेदारों की गड़ित,बढ़ा दिए जनसंपर्क

सिंगरौली,विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होने लगी हैं,वहीं बड़ी पार्टियों से टिकट के दावेदार भी सक्रिय होने लगे हैं,सीधी सिंगरौली जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक दशक से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं ऐसे में इस विधानसभा सीट पर भाजपा हर हाल में विजय श्री हासिल करना चाहेगी,इसके लिए पार्टी शीर्ष नेताओं ने जिताऊ प्रत्यासी को टिकट देने के लिए मंथन शुरू कर दिया है,फिलहाल सिहावल विधानसभा सीट से अकेले भाजपा से टिकट के आधा दर्जन से अधिक दावेदार टिकट पाने की होड़ में नजर आ रहे हैं सभी दावेदार अपने अपने स्तर से प्रयासरत हैं लेकिन पिछले कुछ समय से भाजपा नेता पवन धर द्विवेदी भी भाजपा से टिकट की दावेदारी करना शुरू कर दिए हैं इनके सक्रिय होने से सिहावल विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक फिजाओं में सरगर्मी बढ़ने लगी है,माना जा रहा है कि युवा नेता पवन धर के दावेदारी पेश करने से अन्य कई दावेदारों की गाडित बिगड़ सकती है,क्योंकि चुनाव की तारीख अभी दूर है लेकिन जिस तरह से अभी से ही इन्होंने जन संपर्क बढ़ा दी है ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आते आते जनता के बीच इनकी पैठ अन्य दावेदारों की अपेक्षा अधिक हो जायेगी

राजनीति के सहारे जनसेवा करना प्रमुख लक्ष्य

भाजपा नेता पवन धर द्विवेदी ने एक चर्चा के दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ राजनीति करना नही है बल्कि राजनीति के सहारे जनता की सेवा करना चाहता हूं,जनता की सेवा ही प्रमुख लक्ष्य है,उन्होंने पार्टी के पुराने नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र को विकाश की मुख्य धारा में शामिल करने की जरूरत है जो अब तक पुराने स्थानीय नेता नही कर सके हैं,उन्होंने कहा कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य ,तथा रोजगार जैसे बड़ी समस्या पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे

बढ़ा दिए जनसंपर्क

भाजपा नेता पवन धर द्विवेदी पिछले कुछ महीने से क्षेत्र में अन्य दावेदारों की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं,उनके लगातार चल रहे जनसंपर्क से क्षेत्र की राजनीतिक फिजाओं में सरगर्मी बढ़ने लगी है,सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विजौरा, कोलकटी तथा कनपुरा तीनो क्षेत्रों में इनकी पैठ मजबूत मानी जा रही है वहीं युवा नेता होने की वजह से युवा मतदाताओं का भी पर्याप्त समर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही है,

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button