कुष्मांडा देवी मंदिर के पास तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए डीसीएम में घुसी , बाइक सवार पति पत्नी घायल ।
घाटमपुर कस्बा स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के आसपास का इलाका दुर्घटना स्पात बनता रहा है। कुष्मांडा देवी मंदिर के आसपास बीते 1 हफ्ते में हुए 4 हादसों में जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। जो अभी भी अस्पतालों में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। एक ऐसी ही दुर्घटना रविवार सुबह फिर हो गई। जिसमें कार ने बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी। घटना में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। जानकारी के अनुसार मस्वानपुर निवासी संतोष कुमार अपनी पत्नी ममता के साथ अपने घर रावतपुर थाना के पक्का तालाब, मस्वानपुर से हमीरपुर जा रहे थे। जैसे ही वह कुष्मांडा देवी मंदिर के पास पहुंचे ही थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होते हुए रोड किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी । घटना में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कार चालक आकाश निवासी महोबा दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है।
। ब्यूरो रिपोर्ट ।
( पत्रकार ) शिवांशु शुक्ला।
24 इंडिया टीवी न्यूज़ ।