SINGRAULI – जेसीबी से हो रहा काम, रोजगार के लिए भटक रहे मजदूर
सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक अंतर्गत आने वाले पंचायत खैरा में मनरेगा मजदूरों को काम नहीं दे रही काम की तलाश में मजदूर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं और पंचायत मनरेगा मजदूरों के हिस्से का काम जेसीबी मशीन से करवा रही है मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक ग्राम पंचायत खैरा का है ऐसी शिकायत बहुत सारे पंचायत के इस कारनामे की जानकारी ब्लॉक से लेकर जिला पंचायत तक पहुंची हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं
नहीं रेंगी ब्लाक चितरंगी के ग्राम पंचायत खैरा क्षेत्र में एक चेक डैम बनवा रही है इस चेक डैम की पार व गहराई की खुदाई का काम मनरेगा मजदूरों से करवाया जाना था, लेकिन पंचायत के सरपंच एवं सचिव रोजगार सहायक के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर चेक डैम की खुदाई से लेकर उसकी पार बनाने काम किया है ऐसा भी नहीं है कि उक्त पंचायत में मनरेगा मजदूर नहीं हों पंचायत के रिकार्ड अनुसार खैरा पंचायत में 600 से ज्यादा जॉबकार्डधारी मजदूर हैं, जिन्हें मनरेगा मजदूरी मिलनी है चैक डेम का निर्माण किया जा रहा है मनरेगा के तहत मजदूरों से काम कराने के शासन के निर्देश हैं लेकिन यहां मशीन से काम हो रहा है ठेकेदार काम भले ही मशीन से करवा लें लेकिन पैसा मजदूरों के नाम फर्जी मस्टरोल भरकर निकाला जाता है चिंता की बात यह है कि गांव में मजदूर काम की तलाश में परेशान हैं और आसपास की पंचायतों में काम तलाश रहे हैं लेकिन गांव में मजदूरों के नाम पर फर्जीवाड़ा करके पैसा निकाला जा रहा है अब देखना यह है कि इस पर उच्च अधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है